scorecardresearch
 

सलमान, रजनीकांत या रणबीर, जून में किसके नाम होगा बॉक्स आफिस?

जून का महीना ट्रिपल बोनांजा लेकर आया है. जानते हैं रेस-3, काला और संजू में से किसके नाम रहेगा बॉक्स ऑफिस.

Advertisement
X
 सलमान, रजनीकांत, रणबीर कपूर
सलमान, रजनीकांत, रणबीर कपूर

Advertisement

जून के महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी. सिनेमाघरों में तीन A लिस्टर अभिनेताओं की बड़ी फिल्में इस महीने में हैं. दर्शकों के लिए ये महीना ट्रिपल बोनांजा लेकर आया है. सलमान खान का स्वैग, रजनीकांत का एक्शन-ड्रामा और संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज सकता है.

रेस-3 में जहां सलमान खतरनाक एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे. वहीं संजय दत्त की जिंदगी पर बेस्ड संजू में एक्टर की रियल लाइफ बेपर्दा होगी. दूसरी तरफ 'थलाइवा' रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म काला का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.इनमें से काला रिलीज भी हो गई है.  

सलमान और रजनीकांत बॉक्स ऑफिस के बड़े धुरंधर हैं. वहीं रणबीर की फिल्म संजू को लेकर फैंस के बीच जबदरस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि तीनों स्टार्स में से बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्में राज करती हैं. आइए जानते हैं कि जून का महीना रेस-3, काला और संजू में से किसके नाम रहेगा.

Advertisement

काला: जापान से फिल्म देखने आ रहे दर्शक, सऊदी अरब में बना ये रिकॉर्ड

#1. क्या रजनीकांत की काला करेगी कमाल

रजनीकांत की फिल्म काला 7 जून को रिलीज हुई. मूवी को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फैंस का क्रेज कितना है वो बताने की जरूरत नहीं है. कई जगह पर लोग रजनी की फिल्म का पहला शो देखने के लिए सुबह 3.30 बजे से लंबी लाइन में खड़े दिखाई दिए. फिल्म का बजट 140 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं खबरें हैं कि काला रिलीज से पहले ही तमाम राइट्स बेचकर 230 करोड़ कमा चुकी है. इसमें थियेट्रिकल राइट्स और म्यूजिकल राइट्स शामिल हैं. कहा जा रहा है कि अगर फिल्म 280 करोड़ रुपए और कमा लेती है तो ये ब्लॉकबस्टर बन जाएगी.

Theri Mass ! #indiancinema #kollywood #mass #kabaali #rajinifans #instagoods #thalaivar #aambala

A post shared by Superstar Rajinikanth FanClub (@superstar_rajinikanth_fan_club) on

रजनीकांत की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर एक पेंच जरूर फंस गया है. दरअसल, कर्नाटक में फिल्म का विरोध हो रहा है. प्रदर्शन की वजह से थियेटर ऑनर शो दिखाने से कतरा रहे हैं. जिसकी वजह से फिल्म को 15-20 करोड़ का नुकसान की आशंका है. कर्नाटक में काला को सिर्फ 130 स्क्रीन्स मिले हैं. अगर रजनीकांत की पिछली फिल्म कबाली की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड करीब 670 करोड़ रुपये कमाए थे. एक्टर की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखकर लगता है काला, सलमान और रणबीर को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देगी.

Advertisement

संजू से कम नहीं रहे रणबीर के अफेयर, बताया कितनी गर्लफ्रेंड रहीं

#2. बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा दबंग खान का स्वैग

सलमान खान रेस-3 के जरिए ईद के मौके पर दर्शकों को ईदी देने आ रहे हैं. रेस-3, 15 जून को रिलीज होगी. एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर  मसाला फिल्म को रेस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. सितारों से सजी रेस-3 में कई ऐसे फैक्टर हैं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर ला सकती है- जैसे इंटरनेशनल लेवल का एक्शन, रियल एक्शन सीन्स, सस्पेंस, नया डायरेक्शन. सलमान की फैन फॉलोइंग का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिलेगा. रिलीज से पहले ही फिल्म को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 190 करोड़ रुपए में पहले ही बेच दिया है.

RACE 3.... Double tap 😎👉 @ibollywoodlife @bollywoodbubble@bollywoodnow @bollywood @desimartinimovies@beingsalmankhan 💚💚💚💚💚💚💚 #salmankhan #jacquelinefernandez #anilkapoor#bollywood #movienight #bollywoodlife 💙💙💙💙💙💙💙

A post shared by RACE 3🔵 (@swag_se_karenge_sabka_swagat) on

Review: काला में रजनीकांत के सामने कमजोर नहीं हैं नाना पाटेकर

सलमान खान को फैंस एक्शन अवतार में काफी पसंद करते हैं. ये उनकी पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड से पता चलता है. उनकी पिछली फिल्म ''टाइगर जिंदा है'' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. मूवी ने भारत में रिलीज के 7वें हफ्ते तक 339.16 करोड़ की कमाई की थी. सलमान की फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड देखकर लगता है कि रेस-3, 300 करोड़ के पार तो आसानी से पहुंच जाएगी. वैसे रेस-3 और काला में कमाई के मामले में जोरदार टक्कर जरूर होगी. 

Advertisement

#3. रेस-3, काला का गेम बदल सकती है संजू

जून में बॉक्स ऑफिस पर होने वाले दंगल में रणबीर कपूर की संजू को कम आंकना बड़ी गलती होगी. माना कि रणबीर का सलमान और रजनीकांत जैसा फैंडम नहीं है. बावजूद संजू, बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर साबित हो सकती है और कलेक्शन के मामले में काला और संजू का गेम बिगाड़ सकती है. संजू, जून के आखिरी हफ्ते यानी 29 जून को रिलीज हो रही है.

And here comes Dia Mirza as Maanayata, someone whose stood by #Sanju through thick and thin. #RanbirKapoor @diamirzaofficial #RajkumarHiraniFilms @foxstarhindi @vinodchoprafilms

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

रिलीज हुआ 'संजू' का First song 'मैं बढ़िया', पापा को साबित किया गलत!

हालांकि रणबीर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई. लेकिन संजू ऐसी फिल्म है जो उनके करियर को नई रफ्तार दे सकती है. संजू, संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है. इस लिहाज से ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में दो हीरो हैं. एक रणबीर खुद और दूसरे संजय दत्त. मूवी को रणबीर और संजय दोनों के फैंस देखना पसंद करेंगे. चूंकि फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के विवादित पहलुओं को भी दिखाया जा रहा है ऐसे में फैंस के बीच मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज है. संजू, बॉक्स ऑफिस पर सलमान और रजनीकांत को तगड़ी टक्कर दे सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement