बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. इस तस्वीर में इंडस्ट्री के एक जाने माने मोटे एक्टर एवलिन की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल एवलिन ले यह तस्वीर फिल्म 'कुछ कुछ लोचा' की शूटिंग के दौरान खिंचवाई है. इस फिल्म में एवलिन, सनी लियोन और एक्टर राम कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. एवलिन की गोद में बैठने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि राम कपूर ही हैं. भारी भरकम राम कपूर का एवलिन की गोद में बैठना फिल्म के किसी सीन को शूट करने के लिए नहीं किया गया है बल्कि यह सेट पर की जा रही मस्ती के दौरान की फोटो है. इस फोटो को एवलिन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'एवलिन का बड़ा बेबी'
😂❤️ RT @faridamiri2: @SunnyLeone @RamKapoor @evelyn_sharma Evelyn's big baby! @KKLHtheFilm pic.twitter.com/vi1lJ5ntYk
— IshqedarriEvelyn
(@evelyn_sharma) January
19, 2015