scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन-रोहन सिप्पी का दोस्ताना

बॉलीवुड में कुछ दोस्त ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती की लोग कसमें खाते हैं. उन्हीं दोस्तों की जोड़ी में से एक रोहन सिप्पी और अभिषेक बच्चन की है. रोहन के साथ अभिषेक ने तीन फिल्में की हैं. फिलहाल रोहन की अगली फिल्म ‘नौटंकी साला’ में अभिषेक कैमियो कर रहे हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्‍चन
अभिषेक बच्‍चन

बॉलीवुड में कुछ दोस्त ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती की लोग कसमें खाते हैं. उन्हीं दोस्तों की जोड़ी में से एक रोहन सिप्पी और अभिषेक बच्चन की है. रोहन के साथ अभिषेक ने तीन फिल्में की हैं. फिलहाल रोहन की अगली फिल्म ‘नौटंकी साला’ में अभिषेक कैमियो कर रहे हैं.

Advertisement

इस दोस्ती के बारे में रोहन कहते हैं, ''मैंने हमेशा अभिषेक के साथ कम किया है और आगे भी करना चाहूंगा. जहां तक नौटंकी साला की बात है तो इसमें अभिषेक का कैमियो करना ही बेहतर था. मुझे खुशी है कि अभिषेक ने मेरा प्रपोज़ल स्वीकार किया और वह आए. हमनें लिबर्टी सिनेमा में शूटिंग की. लिबर्टी सिनेमा में शूटिंग कर बहुत मज़ा आया क्योंकि उस जगह से हमारी कई यादें जुडी हुई है. मेरी पहली फिल्म की शूटिंग के साथ अभिषेक की पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का प्रीमियर वहीं हुआ था.''

तो क्या रोहन, अभिषेक को अपने लिए लकी मानते हैं? इस सवाल के जवाब में रोहन ज़रा भी देरी न करते हुए उन्हें अपना लकी मस्कट मानने की बजाए खुद को लकी मानते हैं. उनका कहना है, ''अभिषेक मेरे लिए मेरे लकी मस्कट से ज़्यादा हैं. मैं समझता हूं कि मैं काफी खुशनसीब हूं जो मुझे अभिषेक जैसा दोस्त मिला. मैं अकसर अभिषेक के साथ काम करने के मौके की तलाश में रहता हूं. खुशी है कि यह मौके हमें मिल ही जाते हैं. मैं और अभिषेक एक तरह की सोच रखते हैं सो हमें और आसानी होती है. उनके साथ रहना ही मेरे लिए खुशनसीबी है. मजे की बात यह है कि ज़िंदगी और फिल्मों को लेकर हमारी सोच भी काफी मिलती-जुलती है. आभिषेक एक नेचुरल परफॉर्मर हैं. अभिषेक का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. एक लाइन में जिस खूबसूरती से वह अपनी बात कहते हैं वह काबिले गौर होती है.''

Advertisement

गौरतलब है कि रोहन की फिल्म ‘ब्लफमास्टर’ के ज़रिये ही अभिषेक ने अपनी गायकी की शुरुआत की थी. इस पर रोहन कहते हैं, ''फिलहाल इस फिल्म में अभिषेक ने कोई गाना नहीं गाया है बल्कि वह एक गीत में नजर आनेवाले हैं. हां, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी अगली फिल्म में वे फिर गाएं.’’

Advertisement
Advertisement