scorecardresearch
 

'शिवाय' में अजय देवगन और एरिका के लिप लॉक की ये है वजह...

अजय देवगन को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दो दशक से अधिक लंबा समय हो गया है लेकिन वे पर्दे पर किसी अभिनेत्री के साथ लिप लॉक करते नहीं दिखे हैं...तो आखिर ऐसी क्‍या वजह थी कि वे अपनी होम प्रोडक्‍शन 'शिवाय' में ये करने को मजबूर हुए...

Advertisement
X
शिवाय
शिवाय

Advertisement

अगर दूसरी हीरोईंस की बात छोड़ दें तो अजय देवगन ने रियल लाइफ वाइफ काजोल के साथ भी कभी लिप लॉक सीन नहीं दिया है. पर अब 'शिवाय' के पोस्‍टर्स में अजय ऐसा करते दिख रहे हैं.

'शिवाय' में अजय देवगन में अपनी को-स्‍टार एरिका कार को लिप किस किया है. जब इस बारे में IndiaToday.in ने अजय देवगन से पूछा तो उन्‍होंने कहा, 'शिवाय से पहले मुझे कभी भी स्‍क्रीन पर किस देने की जरूरत महसूस नहीं हुई थी. या यूं कह सकते हैं कि इससे पहले किसी फिल्‍म के किसी सीन की ऐसी आवश्‍यकता नहीं थी, जिसमें किस करना जरूरी हो जाता.'

दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर कौन लूटेगा दिल 'शिवाय' या 'ऐ दिल है मुश्क‍िल'...

अजय ने आगे कहा, 'इस फिल्‍म में हमें इस सीन की आवश्‍यकता लगी. लव मेकिंग इस सीन में किस दिखाना जरूरी था. आपको किसी सीन को सही तरीके से डेवलप करने के लिए ऐसा करना होता है. और इसी कारणवश इस सीन को फिल्‍म में जोड़ा गया है.'

Advertisement

वहीं एरिका ने कहा, 'उस समय मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं कुछ अलग कर रही हूं. वह सब कुछ सामान्‍य ही था, किसिंग से लेकर पूरे सीन तक.'

'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे अजय देवगन

अजय ने कहा कि कुछ लोग अपनी फिल्‍मों में किसिंग सीन इसलिए जोड़ते हैं जिससे वे चर्चा में आ सकें. फिर वे तीन मिनट या सात मिनट तक किसिंग सीन बताकर भी पब्लिसिटी करते हैं. पर हमारी मंशा ऐसी नहीं थी.

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या सेंसर बोर्ड ने 'शिवाय' के इस लव मेकिंग सीन पर कैंची चला दी है तो उन्‍होंने कहा, 'ये सब अफवाह है. कुछ भी काटा या छांटा नहीं गया है.'

बता दें कि 'शिवाय' फिल्‍म मे एक्टिंग के साथ-साथ अजय देवगन ने इसका निर्देशन भी किया है. यह फिल्‍म दिवाली पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement