अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, मूवी ने 6 दिन में 74.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसी के साथ ये साल 2018 की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी. स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर रिलीज होने का फिल्म को भरपूर फायदा मिला. लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार की मूवी 6 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में नाकामयाब रही है.
तीसरी हाईएस्ट ओपनर होने के बावजूद क्यों पिछड़ी गोल्ड
ये अपने आप में बड़ा सवाल है क्योंकि 2018 की हाईएस्ट ओपनर फिल्मों में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज संजू, रेस-3 ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 के तीसरे दिन का कलेक्शन 106.47 करोड़ रुपए था. वहीं रणबीर कपूर के अभिनय से सजी संजू ने तीसरे दिन 120.06 करोड़ के बेंचमार्क को हासिल किया. लेकिन गोल्ड की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए इसके 100 करोड़ तक पहुंचने पर संदेह पैदा हो गया है.
TOP 5 - 2018
Opening Day biz...
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Race3 ₹ 29.17 cr
3. #Gold ₹ 25.25 cr
4. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
5. #SatyamevaJayate ₹ 20.52 cr
India biz.
Hindi films... Hollywood films not included.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018
#Gold has an EXTRAORDINARY Day 1... Takes a FAB START at plexes across major centres... Wed ₹ 25.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018
क्या लागत वसूल पाएगी गोल्ड?
गौर करने वाली बात ये है कि रेस-3 और संजू किसी खास वीकेंड पर रिलीज नहीं हुई थी. इसके बावजूद दोनों ही फिल्मों ने सुपरफास्ट रफ्तार में 100 करोड़ कमाए. वहीं गोल्ड को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया. 15 अगस्त यानि बुधवार को रिलीज होने की वजह से मूवी को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिला. लेकिन पहले दिन की शानदार कमाई के बाद गोल्ड की कमाई ने धीमी गति पकड़ी. अक्षय के स्टारडम और स्पोर्ट्स ड्रामा कंटेंट का उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन देखने को नहीं मिला है. अभी तक गोल्ड ने अपनी 80 करोड़ की लागत भी नहीं वसूली है.
जॉन की सत्यमेव जयते से हारी गोल्ड
दूसरी तरफ 15 अगस्त के मौके पर जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी रिलीज हुई है. लेकिन इसने 6 दिन में अपनी लागत वसूल ली है. सत्यमेव जयते का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की अब तक कमाई 60.67 करोड़ रुपए है. जॉन की फिल्म कम बजट और अक्षय की फिल्म की तुलना में कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद शानदार कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड को करीब 3,050 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले, जबकि सत्यमेव जयते को महज 2500 स्क्रीन्स. ऐसे में कहा जा सकता है कि जॉन ने बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी कुमार को पछाड़ दिया है.