आमिर खान एक बार फिर बड़े बजट की फिल्म से परदे पर लौट रहे हैं. उनकी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. इसके एक के बाद एक किरदार के लुक सामने आ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को रिलीज होगी.
अमिताभ और फातिमा सना शेख का मोशन पिक्चर लुक जारी किया गया है. अमिताभ खुदाबक्श नाम के ठग के किरदार में हैं, वहीं सना जाफिरा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. जॉन क्लाइव का लुक भी सामने आया है. आमिर और कटरीना के लुक आने अभी बाकी है. ये फिल्म जितने बड़े स्तर पर बनाई जा रही है, उससे साबित होता है कि ये साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है. आमिर खान ने इन सभी लुक्स को टि्वटर पर शेयर किया है.
The biggest thug of all !!!
Love,
a.@SrBachchan as #Khudabaksh in #ThugsOfHindostan@yrf | @TOHTheFilm | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh https://t.co/gfsCJWv5hK
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 18, 2018
John Clive..not to be confused with Robert Clive..as you can see he is one of the most gentle and kind souls. Loving, caring non violent, and generous. My idol! #JohnClive #ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm @SrBachchan @fattysanashaikh #KatrinaKaif pic.twitter.com/GBS9XgveEQ
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 20, 2018
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी 19वीं सदी के खतरनाक ठग्स की कहानी है. इतिहास पर गौर करें तो अंग्रेजी हुकूमत के दौरान भारत के कुछ हिस्सों में ठगों का राज चलता था. ठगी एक व्यवसाय की तरह था. उस दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी के कई कर्मचारी गायब होने लगे. इसके पीछे ठगों का हाथ बताया जाता है. कंपनी ने गायब हो रहे कर्मचारियों का रहस्य जानने के लिए एक अंग्रेज अफसर को भी भेजा था. उस अफसर का नाम स्लीमन था.
बाद में स्लीमन को पता चला कि 200 सदस्यों का एक गिरोह है, जो लूट और हत्याएं करता है. उसके मुखिया का नाम बेहराम ठग था. अंग्रेजों ने काफी मशक्कत के बाद बेहराम को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. कर्नल स्लीमन ने करीब 1400 ठगों को फांसी पर लटका दिया था. मध्यप्रदेश के कटनी में स्लीमन के नाम पर एक मोहल्ला भी है.