scorecardresearch
 

टॉयलेट सीट पर बैठकर ये क्या कह गए अमिताभ बच्चन!

एक तरफ आमिर खान हैं, जो बाथरूम में बैठकर 'ऑल इज वेल' का नारा बुलंद कर गए. दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने टॉयलेट सीट पर बैठकर 'पीडली पीडली' बातें कर डाली हैं. पूरा का पूरा गाना 'पिडली' शब्द के आस-पास पिरोया गया है. लेकिन ये पिडली का मतलब क्या है?

Advertisement
X
फिल्म 'शमिताभ 'में 9 मशहूर फिल्ममेकरों ने कैमियो किया है
फिल्म 'शमिताभ 'में 9 मशहूर फिल्ममेकरों ने कैमियो किया है

एक तरफ आमिर खान हैं, जो बाथरूम में बैठकर 'ऑल इज वेल' का नारा बुलंद कर गए. दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने टॉयलेट सीट पर बैठकर 'पिडली-पिडली' बातें कर डाली हैं. पूरा का पूरा गाना 'पिडली' शब्द के आस-पास पिरोया गया है. लेकिन ये 'पिडली' का मतलब क्या है?

Advertisement

गूगल बाबा इस शब्द के कई अर्थ बता रहे हैं. 'पिडली' शब्द का एक मतलब होता है छोटा और तुच्छ. वहीं, 'पिडल' का मतलब पेशाब करना भी होता है. अब टॉयलेट में फिल्माया गया पिडली गाना द्विअर्थी लगा, तो हमने फिल्म 'शमिताभ' के डायरेक्टर आर बाल्की से संपर्क साथा. उन्होंने भी पिडली और पिडल के वही मायने बताए जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है.

कुल मिलाकर शब्दों के हेरफेर में माहिर फिल्म 'शमिताभ' की टीम ने अपने इस टैलेंट का एक बार फिर नमूना पेश किया है. इससे पहले लोगों के बीच फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा थी. सभी अपनी-अपनी थ्योरी भिड़ा ही रहे थे कि फिल्म का यह पोस्टर आ गया.

पिडली गाने को अमिताभ बच्चन ने खुद गाया है. मशहूर संगीतकार इल्लिया राजा ने इसका संगीत तैयार किया है. फिल्म 'शमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement