बालिका वधू और सी हॉक्स जैसी फेमस टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने समय-समय पर अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है. अनूप सोनी ने काफी लंबे समय तक सोनी टीवी के क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट किया है. इसके अलावा हम सभी ने उन्हें डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्मों गंगाजल और अपहरण में जबरदस्त काम किया है.
पिछले साल अनूप सोनी ने अपना मशहूर शो क्राइम पेट्रोल छोड़ दिया. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बदली और फिल्मों की ओर फोकस किया. अब एक्टर फिल्मी करियर के साथ साथ वेब स्पेस को एक्सप्लोर करने में लगे हुए हैं. अनूप ने कहा, "या तो ये किस्मत है या फिर मैं ये कह सकता हूं कि फिल्मकारों को मेरा ख्याल नहीं आता. मैं ये नहीं कह रहा कि ये उनकी गलती है, लेकिन मैंने बहुत लंबे समय तक एक क्राइम बेस्ड शो (2010-2018) किया है."
एक्टर ने कहा, "उस समय लोग मेरे आप ऑफर्स लेकर आते थे, लेकिन मेरे पास उनके लिए डेट्स नहीं होती थीं इसलिए मैं उन रोल्स को ठुकरा देता था. तो एक समय के बाद उन्होंने भी सोचा होगा कि मुझे ऑफर देने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि मैं व्यस्त था.'
लेकिन पिछले 15 महीनों में अनूप सोनी ने अपने टीवी शो क्राइम पेट्रोल को छोड़कर अपने करियर को नया मोड़ दिया है. अनूप ने इस समय में लगभग 6 से 7 प्रोजेक्ट्स में काम किया हैं, जिसमें संजय दत्त की प्रस्थानम और वेब सीरीज बॉम्बर्स शामिल है. अनूप ने बताया कि उनके सभी नए रोल्स एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं. इसके अलावा अनूप, क्राइम पेट्रोल के होस्ट के रूप में भी वापसी कर रहे हैं. हालांकि इस बार वे अपना सारा समय इस टीवी शो को नहीं देंगे.
अपने आप को मिलने वाले नए रोल्स के बारे में बात करते हुए अनूप सोनी ने बताया कि वे अलग-अलग फिल्मकारों से खुद जाकर काम की मांग कर रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा, "यहां कई लोग, एक्टर और फिल्मकार हैं तो ये जरूरी है कि अगर आप काम चाहिए तो आप उनतक पहुंचे. मैं फिल्मकारों से काम मांगने में बिल्कुल हिचकिचा नहीं रहा हूं, खासकर उन लोगों से जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं. अब समय बदल चुका है और अच्छे एक्टर्स को उनके मुताबिक काम मिलेगा. ये खुशी की बात है."