scorecardresearch
 

विद्युत जामवाल ने किया सलमान और शाहरुख खान को नाराज!

मॉडल से एक्टर बने विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड के एक नहीं बल्कि दो 'सुपरस्टार खान' को नाराज कर दिया है. अगर खबरों की माने तो 'दबंग' सलमान खान और 'किंग' शाहरुख खान विद्युत से खफा हो गए हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, विद्युत जामवाल और सलमान खान
शाहरुख खान, विद्युत जामवाल और सलमान खान

मॉडल से एक्टर बने विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड के एक नहीं बल्कि दो 'सुपरस्टार खान' को नाराज कर दिया है. अगर खबरों की मानें तो 'दबंग' सलमान खान और 'किंग' शाहरुख खान विद्युत से खफा हो गए हैं.

Advertisement

PHOTO: विद्युत जामवाल का एक्शन लॉन्च

विद्युत ने पहले तो फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में एक रोल निभाने से मना कर दिया. फिर सूरज बड़जात्य की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के छोटे भाई का किरदार भी ठुकरा दिया. ऐसा लगता है कि सोलो-लीड प्रोजेक्ट्स के लिए विद्युत ये रोल ठुकरा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि विद्युत की इन दिनों फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी से बात चल रही है.

सूत्र के मुताबिक, 'फोर्स, कमांडो और बुलेट राजा में अपने काम से प्रभावित कर चुके विद्युत अब सोलो रोल करना चाहते हैं. इसके अलावा विद्युत खुले तौर पर शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म को ठुकराने की बात कर रहे हैं जिससे ये दोनों सुपरस्टार खान नाराज हैं.'

इतना ही नहीं सूत्र ने ये भी बताया कि विद्युत सिर्फ टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम करना चाहते हैं. सूत्र के मुताबिक, 'हाल के दिनों में कुछ फिल्ममेकरों ने विद्युत से संपर्क किया तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि वो केवल टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम करेगा.' सूत्र ने बताया कि हालांकि विद्युत ने इन दो फिल्मों में काम करने से इसलिए मना किया कि उन्होंने पहले ही तिग्मांशू धूलिया की फिल्म 'यारा' को डेट्स दे रखी थीं. हालांकि विद्युत के प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा ठहराया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement