'गुंडे', 'इशकजादे' और '2 स्टेट्स' जैसी हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अर्जुन कपूर कम समय में ही युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं. इन दिनों अर्जुन की डिमांड उनकी फीमेल फैंस के बीच काफी बढ़ गई है.
जल्द ही अर्जुन कपूर आर. बाल्की की आने वाली फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर खान के अपोजिट काम करते नजर आएंगे. डायरेक्टर आर. बाल्की हमेशा ही अपनी फिल्मों में एक अलग तरह की कहानी और किरदारों को लेकर आते हैं.
खबर के मुताबिक, यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी जिसमें अर्जुन, करीना के पति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने में उसकी मदद करता है. फिल्म की कहानी सामने आते ही अर्जुन की फीमेल फैंस ने उनको ढेरों बायोडाटा और कुंडली भेज कर शादी के लिए पूछा है.
जिसके बाद अर्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी फीमेल फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं खुद को थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं. लेकिन मेरे फैंस का ये प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं. अर्जुन कपूर का कहना है, 'यह मेरे लिए थोड़ी सी शर्मिंदगी की बात है पर फैंस का उनके प्यार को जाहिर करने का यही अंदाज होता है, मुझे अच्छा महसूस होता है कि वो मेरे किरदार को लेकर उत्साहित हैं.'