scorecardresearch
 

टीवी पर क्यों फेल हो गया बिग बॉस का री-रन? एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने बताया

तहसीन ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. उनकी एंट्री से काफी बज क्रिएट हुआ था. उनकी एंट्री देखकर फैन्स को लग रहा था कि वो सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ेंगे और शो में बहुत आगे तक जाएंगे, लेकिन तहसीन के लिए बिग बॉस का सफर लंबा न रहा.

Advertisement
X
तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला

Advertisement

लॉकडाउन में बिग बॉस 13 का री-रन शुरू किया गया था. लेकिन री-रन टीवी पर जादू बिखेरने में कामयाब नहीं रहा. अब शो के कंटेस्टेंट रहे तहसीन पूनावाला ने इस पर रिएक्ट किया है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि शो के री-रन के न चलने के पीछे क्या कारण हो सकता है तो इस पर तहसीन ने कहा- ये इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि इसे मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं किया. मैं टेलीविजन पर अपनी कमिटमेंट्स को लेकर बिजी रहा हूं. वरना नंबर बढ़ गए होते.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण किसी भी शो की शूटिंग नहीं हो पा रही है. इसी कारण से पुराने शोज टीवी पर दिखाए जा रहे हैं.

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

Advertisement

करण के कुर्ते को देखकर परेशान हुए यश-रूही, बताए दादी हीरू जौहर के कपड़े

1 हफ्ते में ही शो से बाहर हो गए थे तहसीन

वहीं तहसीन की बात करें तो उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. उनकी एंट्री से काफी बज क्रिएट हुआ था. उनकी एंट्री देखकर फैन्स को लग रहा था कि वो सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ेंगे और शो में बहुत आगे तक जाएंगे, लेकिन तहसीन के लिए बिग बॉस का सफर लंबा न रहा. वो शो से महज एक ही हफ्ते में बाहर हो गए थे. शो में वो काफी शांत दिखे थे.

तहसीन के शो में एंट्री लेने से पहले ये खबरें थीं कि वो बिग बॉस 13 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे. उन्हें एक हफ्ते के 21 लाख मिल रहे थे. इस पर तहसीन ने रिएक्ट करते हुए कहा था- 'मुझे नहीं पता कि किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिल रही है. ईमानदारी से कहूं तो पैसा मेरे लिए इतना महत्वपूर्ण नहीं है. मैं पैसे से ज्यादा अट्रैक्टेड नहीं हूं. मैं इसकी इज्जत करता हूं. लेकिन मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.'

Advertisement
Advertisement