scorecardresearch
 

बिना मुहूर्त के हो रही दीपिका-रणवीर की शादी, ये है वजह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए. जानिए दोनों ने शादी की डेट 14 और 15 नवंबर क्यों चुनी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से इटली में शादी की. बुधवार को दोपहर दोनों ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए.

अब दोनों गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इसके लिए रणवीर-दीपिका ने 15 नवंबर की डेट चुनी. दोनों की शादी बिना मुहूर्त के हो रही है. हिंदू पांचांग के अनुसार 14 और 15 नवंबर को शादी का कोई मुहूर्त नहीं है. दरअसल, दोनों की साथ में आई पहली फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला 15 नवंबर 2013 को रिलीज हुई थी.  इसलिए ये डेट चुनी गई है.

दीप‍वीर की शादी: पार्टी का खर्च 30 हजार डॉलर, 8 हजार फूलों से सजावट

रणवीर दीपिका के सभी समारोह बुधवार को हैं. बता दें कि 21 नवंबर को बेंगलुरू में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन है. दोनों ही दिन बुधवार है.

Advertisement

सिर्फ 40 गेस्ट्स को न्योता

भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. शादी के र‍िवाज शाम 4.30 बजे तक पूरे हुए. इस शादी में दीप‍वीर ने चुन‍िंदा 30 से 40 गेस्ट को इस सीक्रेट शादी में आने का न्योता द‍िया है. शादी के मंडप की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. यहां दोनों स्टार्स ने पर‍िवार की मौजूदगी में शादी के पव‍ित्र बंधन में बंध गए.

वायरल मीम्स: रणवीर की शादी से टूट गया इस एक्टर का दिल!

दीप‍िका-रणवीर ने शादी के वेन्यू में सुरक्षा के खास इंतजाम कराए हैं. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है. दोनों की शादी पूरी होते ही बॉलीवुड से बधाई मिलना शुरू ह‍ो गई है.

Advertisement
Advertisement