scorecardresearch
 

हम बताते हैं कि मर्डर मिस्ट्री में हमेशा सेक्स क्यों दिखाया जाता है

लो बजट बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री हो और उसमें सेक्स का छौंक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आइए हम बताते हैं कि आखिर क्यों जरूरी होता है इस तरह की फिल्मों में सेक्स का छौंक...

Advertisement
X
 सना खान
सना खान

Advertisement

'हेट स्टोरी-2' और 'हेट स्टोरी-3' जैसी सेक्सी मर्डर मिस्ट्री बनाने वाले विशाल पांड्या की अगली फिल्म 'वजह तुम' हो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विशाल जिस तरह की फिल्ममेकिंग के लिए मशहूर हैं, उसी तरह की फिल्ममेकिंग को 'वजह तुम हो' में देखा जा सकता है. फिल्म में सना खान बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, और अपनी खूबसरत काया और किंसिंग का भरपूर जलवा लुटा रही हैं.

उनके अलावा, हॉट ऐंड सेक्सी शर्लिन चोपड़ा भी हैं जो अपने बोल्ड अंदाज, 'कामसूत्र' फिल्म और 'प्लेबॉय मेंशन' में शूट की वजह से सुर्खियों में रही हैं. लो बजट बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री हो और उसमें सेक्स का छौंक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आइए हम बताते हैं कि आखिर क्यों जरूरी होता है इस तरह की फिल्मों में सेक्स का छौंकः

Advertisement

कम दाम में ऊंचा दांव
अक्सर इस तरह की मर्डर मिस्ट्री लो बजट फिल्में होती हैं. जिनकी स्टारकास्ट बहुत बड़ी नहीं होती है, और प्रोड्यूसर का फोकस फिल्म की ऐसी यूएसपी कायम करने पर होता है जिससे कम दाम में जबरदस्त पब्लिसिटी बटोरी जा सके. फिर मायानगरी इस कहावत से काफी प्रेरित रहती है कि बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा. बस, यहां आकर बोल्डनेस का छौंक लग जाता है, और मर्डर मिस्ट्री में प्यार के कुछ हसीन पल जुड़ जाते हैं.

डूबती हीरोइनों को बदन का सहारा
ऐसी फिल्मों की स्टारकास्ट छोटी होती है. जैसे 'हेट स्टोरी-3' में लीड में जरीन खान और डेज़ी शाह थीं. दोनों का ही करियर डांवाडोल था. ऐसे में उन्हें एक ऐसे शॉर्ट की जरूरत थी जो उन्हें रातोरात सुर्खियों में ला दे. उन्होंने बोल्डनेस का दामन थामा और फिल्म में उनके गर्मागर्म सीन ने उन्हें ख्याति दिलाई. अब सना खान को ही लें वह‍ बिग बॉस में आकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं, एक विवादास्पद विज्ञापन भी कर चुकी हैं. कई बॉलीवुड फिल्में भी कीं लेकिन किस्मत नहीं चली. अब उन्होंने अपने एक्स फैक्टर को पहचानकर उसका भरपूर इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

जनता का मसाला
एक जमाना था जब सिनेमाघरों में मॉर्निंग शो चला करते थे. एक खास तबका उन शो को देखने पहुंचता था. लेकिन टेक्नोलॉजी की मार कहें या मल्टीप्लेक्स कल्चर की धमक. इन फिल्मों के जमाने लद गए और इस ऑडियंस की एकदम अनदेखी हो गई. सिंगल स्क्रीन वाले ये श्रोता इस तरह की फिल्मों को हाथोहाथ लेते हैं. इसलिए कम बजट फिल्मों में डायरेक्टर हर वह मसाला डालने की कोशिश करता है, जिससे सिंगल स्क्रीन की ओर खिंचे चले आने वाले दर्शक को हर वह माल मिले जिसके लिए उसने घर से कदम निकाले हैं.

Advertisement

डेडली कॉम्बिनेशन है लव, सेक्स और धोखा
जेम्स हेडली चेईज से लेकर सुरेंद्र मोहन पाठक और वेद प्रकाश शर्मा तक के पॉपुलर लिटरेचर की आत्मा रहा है लव, सेक्स और धोखा . यह ऐसा मसाला है और जो चिर काल से बिकता आया है. फिर वह चाहे मर्डर हो या जिस्म या फिर हेट स्टोरी सीरीज. इन सब में लव, सेक्स और धोखा का स्वर प्रधान रहा है, और इसी फैक्टर ने फिल्म को खींचा भी है.

जो दिखता है वह बिकता है
अक्सर देखा गया है कि अगर कहानी थोड़ी मजबूत हो और सेक्स का मजबूत छौंक हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुद को बचा ही ले जाती है. 'जिस्म' फिल्म में बिपाशा ने तहलका मचा दिया था. फिर सनी लियोन ने जिस्म-2 से दर्शकों को लुभाया. इसी तरह 'मर्डर' में मलिका शेरावत ने दर्शकों आहें भरने पर मजबूर किया. फिर इस कड़ी में पाओली डैम, सुरवीन चावला, जरीन खान और अब सना खान का नाम जुड़ गया है. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिकॉर्ड भी रहा है.

Advertisement
Advertisement