करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है...' की मुश्किलें अब कम होती नजर आ रही हैं. एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कह दिया है कि उनकी पार्टी फिल्म के रिलीज का विरोध नहीं करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे करण जौहर हैरान हैं.
दरअसल महाराष्ट्र के अकोला के एक बिजनेसमैन करण चीमा ने करण जौहर को 320 रुपये का चेक भेजा है. साथ ही उन्होंने एक लेटर भी भेजा है जिसमें वो पैसे भेजने के पीछे का मकसद बता रहे हैं. दरअसल करण जौहर ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि 'ऐ दिल है मुश्किल ' की रिलीज पर रोक लगा दी जाती है तो इससे उन लोगों को हानि पहुंचेगी जिन्होंने इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना बहाया है.
करण जौहर ने मांगी माफी, कहा- फिल्म रिलीज होने दें, शूटिंग शुरू हुई थी तब ऐसा नहीं था माहौल
वीडियो देखने के बाद करण चीमा ने सोचा कि करण जौहर और उनके क्रू मेंमबर्स को कोई हानि ना पहुंचे इसलिए उन्होंने 320 रुपये का चेक धर्मा प्रोडक्शन के नाम भेज दिया. चीमा ने भी साफ लिखा है कि वो यह फिल्म नहीं देखेंगे क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर काम कर रहे हैं.