पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट कर रही हैं. ब्रेकअप के बाद भी अनुज और उर्वशी एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
नच बलिए 9 का ये एक्स कपल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन एक वीडियो में उर्वशी और अनुज अलग-अलग डांस प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. उर्वशी ने हाल ही में अपनी रिहर्सल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उर्वशी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अनुज अलग-अलग डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बता दें कि दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है, बल्कि रिहर्सल के दौरान उर्वशी अनुज को चिढ़ा रही हैं. उर्वशी से तंग आकर अनुज उनसे अलग डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं.
उर्वशी ने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हम दोनों फनी और सीरियस का कॉम्बिनेशन हैं. अनुज मेरे मजाक से परेशान होकर अलग प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि वो परफेक्शन के साथ परफॉर्म कर सकें."
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि नच बलिए के प्रीमियर एपिसोड में कसौटी जिंदगी फेम उर्वशी ने बताया था कि वो 4 साल तक अनुज के साथ रिलेशनशिप में थीं. अनुज ने भी बताया कि उर्वशी की कौन सी बात से वो उनकी ओर अट्रैक्ट हुए थे.
अनुज ने बताया कि उर्वशी बहुत बोल्ड और मैच्योर हैं. नच बलिए में उर्वशी और अनुज पहली बार साथ काम कर रहे हैं. नच बलिए में एक्स लवर्स उर्वशी और अनुज की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी दर्शकों के लिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा.