scorecardresearch
 

नच बलिए: Ex लवर्स उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा अलग-अलग क्यों कर रहे हैं डांस प्रैक्टिस?

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट कर रही हैं. ब्रेकअप के बाद भी अनुज और उर्वशी एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा
उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा

Advertisement

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट कर रही हैं. ब्रेकअप के बाद भी अनुज और उर्वशी एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

नच बलिए 9 का ये एक्स कपल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन एक वीडियो में उर्वशी और अनुज अलग-अलग डांस प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. उर्वशी ने हाल ही में अपनी रिहर्सल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उर्वशी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अनुज अलग-अलग डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बता दें कि दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है, बल्कि रिहर्सल के दौरान उर्वशी अनुज को चिढ़ा रही हैं. उर्वशी से तंग आकर अनुज उनसे अलग डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

We are a combination of Serious & Funny 😂.. Behind the scenes of the music video shoot When @apnanuj gets distracted with my mischievous face he practices separately for Perfection 😜😜 : : #nachbaliye9 #musicvideo #shootmode #fun #masti #dance #nach 💃💃🔥 : : #thestageisset @starplus @banijayasia #urvashidholakia9 #comedancewithus #URUJ #Jodino.3 #gratitude #🙏🏻

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी ने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हम दोनों फनी और सीरियस का कॉम्बिनेशन हैं. अनुज मेरे मजाक से परेशान होकर अलग प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि वो परफेक्शन के साथ परफॉर्म कर सकें."

बता दें कि नच बलिए के प्रीमियर एपिसोड में कसौटी जिंदगी फेम उर्वशी ने बताया था कि वो 4 साल तक अनुज के साथ रिलेशनशिप में थीं. अनुज ने भी बताया कि उर्वशी की कौन सी बात से वो उनकी ओर अट्रैक्ट हुए थे.

अनुज ने बताया कि उर्वशी बहुत बोल्ड और मैच्योर हैं. नच बलिए में उर्वशी और अनुज पहली बार साथ काम कर रहे हैं. नच बलिए में एक्स लवर्स उर्वशी और अनुज की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी दर्शकों के लिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement