'आ गया हीरो' को लेकर गोविंदा के नाम लिखा गया है ये खत. इस पर डांसिंग स्टार बुरा मानना चाहें तो मान लें. लेकिन हमारी बात पर एक बार गौर जरूर करें...
प्रिय गोविंदा जी,
आपको इस तरह से दोबारा आने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी, जिस तरह से आप आए है. आपका नाम आते ही हमारे जहन में वो 'हीरो' सामने आता है जिसके साथ हम हंसते थे और जिसके रोने पर हम अपनी आंखें भी नम कर लेते थे.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी गोविंदा को बड़ी राहत, अग्रिम जमानत मिली
साल 1986 में आई आपकी फिल्म 'लव 86' का विकी हो या 'खुदगर्ज' का कुमार सक्सेना. या फिर हम, आंखें और इज्जतदार का विजय ही क्यों ना हो, हमनें आपके उन सभी किरदारों को दर्शक के तौर पर जिया है. साथ ही फिल्म 'स्वर्ग' के कृष्णा भैया को अपना भाई माना है.
हमने आपके नाम से ही 'नंबर-1 ' सीरीज के हर एक किरदार को देखा और उसके आने पर आज भी मनोरंजन दोगुना हो जाता है. राजा बाबू का किरदार तो अभी लिखते हुए भी जहन में घूम रहा है. यहां तक की आपकी फिल्म पार्टनर, किल-दिल और हैपी एंडिंग भी आपकी मौजूदगी की वजह से निखरती हुई नजर आई हैं, पर आखिर क्यों 'आ गया हीरो'? इस फिल्म की कोई भी जरूरत नहीं थी.
गोविंदा ने करण को बताया खतरनाक, वरुण धवन पर भी कसा तंज
आप आज से नहीं, साल 1986 से ही आए हुए हैं और आप हमारे उसी स्तर के हीरो रहे हैं. आपकी फिल्म 'आ गया हीरो' देखकर हमें बिल्कुल भी खुशी नहीं हुई और हर एक पल में बस यही सवाल हम खुद से कर रहे थे कि आखिर आपने 2017 में इतने सारे पैसे लगाकर, इस फिल्म को क्यों किया? हर एक रिएलिटी शो चाहे वो बिग बॉस हो, डांस शो हो, सिंगिंग शो हो या फिर कॉमेडी शो, आपने फिल्म का प्रचार हर एक मंच पर किया और यकीन मानिये वो प्रोमोशन भी फिल्म से कई गुना बेहतर थे क्योंकि प्रमोशन के दौरान आप अपने लग रहे थे.
हम एक बात और कहना चाहेंगे कि पूरे प्रमोशन के दौरान आपने अपनी व्यथा इंडस्ट्री के सामने रखी, करण जौहर से लेकर डेविड धवन और वरुण धवन तक को भला बुरा सुनाया, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. आज सच में हमें काफी दुख हुआ.
गोविंदा ने दिल्ली में खोला 'हीरो नंबर 1' रेस्टोरेंट
हम बस यही कहना चाहते हैं कि आप एक ऐसे एक्टर हैं जिसका नाम आते ही हमारे भीतर एक अलग तरह का उत्साह और रोमांच आ जाता है और यकीन मानिये आप स्क्रीन पर बेहतर कहानियों के साथ जुड़िये, क्योंकि बेहतर कहानी आपकी मौजूदगी से ब्लॉकबस्टर बन जाएगी. रणवीर सिंह आज भी आपकी फोटो को अपनी डिस्प्ले पिक्चर बना के रखे हुए हैं वहीं हम फैंस पूरे परिवार के साथ टीवी से चिपक जाते हैं जब आपकी फिल्में आती हैं.
आप हर फिल्म से जुड़िये, हर एक तरह के युवा या हमउम्र एक्टर्स के साथ काम कीजिए और हां ऊपरवाले से कामना है कि हमारा हीरो जैसा था, वैसा ही रहे, उसे बार-बार 'आ गया हीरो' कहने की जरूरत ना पड़े. अंत में आपके ही अंदाज में कहना चाहेंगे 'स्वस्थ रहें, मस्त रहें, व्यस्त रहें'.
आपका