अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल’ में बिकनी पहनने के कारण भले ही दीपिका पादुकोण ने एक बड़े दर्शक वर्ग का ध्यान खींचा है लेकिन दीपिका इस बात से हैरान हैं कि इस छोटे से सीन पर कुछ लोगों ने इतना हाय तौबा क्यों मचा रखा है.
यह खूबसूरत अभिनेत्री ‘हाउसफुल’ में लारा दत्ता, जिया खान, रितेश देशमुख और अक्षय कुमार के साथ इटली के सम्रुद तट पर बिकनी पहने नजर आएंगी. दीपिका का कहना है कि इस फिल्म में बिकनी के अलावा भी बहुत कुछ है. दीपिका ने कहा कि अगर आप इटली के सम्रुद तट पर शूटिंग कर रहे हैं तो आपको सेक्सी दिखना पड़ेगा. हालांकि फिल्म की विशिष्टता सिर्फ बिकनी ही नहीं है. मुझे याद है जब लोग 'दोस्ताना' में प्रियंका चोपड़ा के बिकनी पहनने को एक बड़ा मुद्दा बना रहे थे लेकिन हम जानते हैं कि उस फिल्म में इसके अलावा और भी बहुत कुछ था. हालांकि प्रियंका को फिल्म में बिकनी पहनने का कोई मलाल नहीं है.
उनका कहना है कि सारा कुछ फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है. इस फिल्म में ‘चांदनी चौक टू चाइना’ के बाद वो दूसरी बार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म के प्रचार में तब तक सब कुछ ठीक है जब तक लोग इसके असली मकसद से परिचित हैं. फिल्म का मकसद सिर्फ देह प्रदर्शन नहीं है. सितारों से भरी इस हास्य फिल्म में दीपिका काफी सुंदर दिख रही हैं. {mospagebreak}
उनका कहना है कि फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक के उपर काफी ध्यान दिया था. दीपिका ने कहा कि फिल्म की जरूरत के अनुसार लुक और स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया गया. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें मुझे चमकीले रंग पहनना था और ज्यादा ग्लैमरस दिखना था. इसके अलावा फिल्म के पहले और दूसरे भाग में भी मेरे लुक में बहुत अंतर है.
फिल्म के पहले और दूसरे भाग के अंतर के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि पहले भाग में मैं इटली में हूं इसलिए सारा लुक रंगबिरंगा और सम्रुद के किनारे का है. दूसरे भाग में जब फिल्म में लंदन का सीन है तो मेरा लुक ज्यादा नारी सुलभ है. ‘हाउसफुल’ संभवत: पहली फिल्म है जिसके एक दृश्य में तीनों प्रमुख नायिकाओं ने बिकनी पहना है.
क्या इसने दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और जिया खान के बीच किसी प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया. इसपर दीपिका ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि फिल्म में कहीं न कहीं हमें एकसाथ बिकनी में आना है. हम तीनों एकसाथ जिम गईं और अपने आहार से संबंधित नोट्स आपस में बांटा. हमारे बीच किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जा नही थी.