कई अवॉर्ड समारोह में शामिल हो चुके एक्टर रणवीर सिंह कहते हैं कि कभी-कभी वह अवॉर्ड समारोह पर बहुत यकीन नहीं कर पाते. रणवीर ने बताया, ‘मैं कभी-कभी पुरस्कारों को संदेहास्पद पाता हूं. कई दफा मैं विजेताओं की सूची देख हैरान हुआ, कई दफा इसने भी मुझ पर आंखें तरेरी, लेकिन यह सब व्यक्तिपरक है. मेरे लिए पुरस्कारों का मतलब है लाइव परफॉर्मेंस. मुझे लाइव परफॉर्मेंस पसंद हैं.’
रणवीर की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ को इस साल कई पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन उनकी ‘लुटेरा’ को अनदेखा कर दिया गया. उन्हीं की तरह उनकी सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा भी ‘लुटेरा’ के नॉमिनेट न होने से निराश हैं.
रणवीर ने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक है कि ‘लुटेरा’ की तकनीकी टीम को उनके काम का श्रेय नहीं मिला. ‘लुटेरा’ तकनीकी प्रयोग के लिहाज से हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.’ रणवीर की अगली फिल्म ‘गुंडे’ है. फिलहाल वह इसके प्रचार में व्यस्त हैं.