scorecardresearch
 

तो इस एक वजह से बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर गई शाहिद कपूर की कबीर सिंह

दरअसल, कबीर सिंह में प्यार के उत्साही कबूतर का ही चमत्कार है जो शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह दौड़ रही है. चौंकना नहीं चाहिए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार करने का माद्दा रखती है.

Advertisement
X
कबीर स‍िंह
कबीर स‍िंह

Advertisement

शाह‍िद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर स‍िंह ने 2019 में सफलता के ऐसे र‍िकॉर्ड बना द‍िए, फिल्म की रिलीज से पहले जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी.  फिल्म ने दो हफ्ते में 190 करोड़ की कमाई के साथ तमाम ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका द‍िया है. फिल्म की सफलता का श्रेय है कहानी और स्टार कास्ट की अदाकारी को दिया जा रहा है.

जाहिर सी बात है कि फिल्म की सक्सेस में दोनों का बड़ा हाथ है. फिल्म की सफलता को डीकोड करें तो फिल्म का सब्जेक्ट यानी थीम लव स्टोरी ही कामयाबी की सबसे बड़ी वजह है. बॉलीवुड का इत‍िहास गवाह है कि जब भी ह‍िंदी स‍िनेमा में लव स्टोरी बेस्ड फिल्में बनी हैं उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. 1960 में बनी मुगल-ए-आजम हो, 1957 में प्यासा, 1976 में कभी कभी, 1989 में मैंने प्यार किया, 1995 में द‍िलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे जैसी सैकड़ों फ़िल्में इस बात की गवाह हैं.

Advertisement

हालांकि बॉलीवुड की तमाम प्रेम कहानियां प्यार के पॉज‍िट‍िव साइड को द‍िखाती हैं. हालांकि डर, अंजाम और तेरे नाम जैसी कई प्रेम कहानियां ऐसी भी हैं जिनमें प्यार का जुनून और एक अलग तरह की नकारात्मकता दिखाई देती है. सीधी भाषा में समझाया जाए तो बॉलीवुड फिल्मों में दो तरह के आश‍िक नजर आते हैं. एक वो जो प्यार में कुर्बानी देना जानता है. दूसरा वो जो प्यार को पाने के लिए कुर्बानी लेना चाहता है.

View this post on Instagram

From sinking in the feeling of love to falling apart... Witness the shades of #KabirSingh in cinemas in 6 days! @shahidkapoor @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

A post shared by Kabir Singh (@kabirsinghmovie) on

दूसरी कैटेगरी की फिल्मों को भी बॉलीवुड ने खूब सराहा है. ऐसी तमाम फिल्मों में प्यार का जुनून दिखता है. शाह‍िद कपूर की कबीर स‍िंह ऐसी ही फिल्मों की कैटगेरी में आती है. कबीर सिंह में कबीर, प्रीत‍ि स‍िक्का के प्यार में है, ज‍िसे वो अपनी बंदी कहता है. उसका ख्याल रखने के लिए कॉलेज के रूल तोड़ देता है. लोगों को जानवरों की तरह पीटता है. जब बारी शादी की आती है तो वहां भी प्यार पाने के लिए दुनिया जहान से लड़ पड़ता है. जब पता चलता है कि प्रीत‍ि की शादी हो गई, वो मां बनने वाली है फिर भी वो बस प्रीत‍ि को चाहता है.

Advertisement

कबीर सिंह में बहुत बुराइयां हैं, वो जिम्मेदार स्टूडेंट नहीं है. जिम्मेदार बेटा नहीं है, जिम्मेदार भाई नहीं है. छककर शराब पीता है. टूटकर नशे करता है. लेकिन प्रीति के लिए उसके मन में अथाह मोहब्बत है. 

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में प्रेम कहानियां आई हैं. इनमें सुल्तान जैसी फ़िल्में हैं. मेरी शादी में जरूर आना है, जीरो है और फोटोग्राफ भी है. लेकिन इन कहानियों में प्रेम के लिए नजर आने वाला जुनून बहुत मेच्योर और ठंडा नजर आता है. कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ सालों में कॉलेज लाइफ की ऐसी कोई कहानी देखने को नहीं मिली हैं जिसमें नायक, नायिका को डूबकर प्यार करता है. ऐसा नायक जो नायिका के लिए बेपरवाह है. दुनिया जहान को ठेंगे पर रखता है. उसका अपना परिवार भी.

View this post on Instagram

She was his priority, his obsession! Watch him cross-bounds and break ties in cinemas on 21st June! @shahidkapoor @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @cine1studios #KabirSingh​

A post shared by Kabir Singh (@kabirsinghmovie) on

दरअसल, प्यार के इसी उत्साही कबूतर का चमत्कार है जो शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह दौड़ रही है. लोगों को चौंकना नहीं चाहिए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई का भी आंकड़ा पार करने का माद्दा रखती है. आज का युवा कबीर सिंह में अपना अक्श देख रहा है. रोज ब रोज फिल्म का मजबूत कलेक्शन इस बात का गवाह है.   

Advertisement
Advertisement