scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: क्यों दीपिका कक्कड़-श्रीसंत के आगे कमजोर पड़े करणवीर बोहरा? 5 वजहें

Bigg Boss 12 Finale: करणवीर बोहरा की जर्नी बेहद सक्सेसफुल नहीं रही. बताते हैं 5 वजहें जिन्होंने करणवीर के गेम को कमजोर बनाया. ये भी जानें कि क्यों वे दीपिका-श्रीसंत के आगे फीके पड़े?

Advertisement
X
 करणवीर बोहरा (ट्विटर)
करणवीर बोहरा (ट्विटर)

Advertisement

Bigg Boss 12 Finale: बिग बॉस हाउस में एंट्री के वक्त लगा था नागिन-2 फेम एक्टर करणवीर बोहरा शो के प्रबल दावेदार उभरकर सामने आएंगे. लेकिन टीवी के मोस्ट पॉपुलर हीरो की जर्नी ने सभी को हैरान किया. वे कॉमनर दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभि राणा से कमजोर साबित हुए. गेम में उनके आगे दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत निकल गए. केवी टॉप-5 में फैंस की बदौलत पहुंच गए लेकिन वे बिग बॉस 12 के सबसे कमजोर सेलेब्रिटी बनकर उभरे.

करणवीर बोहरा की जर्नी बेहद सक्सेसफुल नहीं रही है. करणवीर को सलमान खान और सेलेब्रिटी गेस्ट ने गेम में आगे बढ़ने की कई बार चेतावनी दी. लेकिन करणवीर अपने गेम में बदलाव नहीं ला पाए. बताते हैं 5 वजहें जिन्होंने करणवीर के गेम को कमजोर बनाया. ये भी जानें कि क्यों वे दीपिका-श्रीसंत के आगे फीके पड़े?

Advertisement
#1. नो स्ट्रैटिजी

करणवीर की शो में कोई स्ट्रैटिजी नहीं दिखी. शुरुआती हफ्तों में तो उन्हें गेम ही समझ नहीं आया. करणवीर को काफी बाद में समझ आया कि गेम कैसे खेलना है. टास्क के दौरान उनकी स्ट्रैटिजी स्पष्ट नहीं दिखी. एक-दो बार उन्होंने स्मार्ट गेम खेलने की कोशिश की, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें साइडलाइन कर दिया. उन्हें कभी Benefit नहीं मिला.

#2. महानता पड़ी भारी

करणवीर को शो में उनकी नेक दिली महंगी पड़ी. दोस्ती यारी में कई बार उन्होंने give up किया और दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया. एक्टर की यही आदत उन्हें ले डूबी.

#3. कमजोर Decision maker

करणवीर बोहरा की बिग बॉस जर्नी को देखा जाए तो वे फैसले लेने में कमजोर दिखे हैं. उनका व्यक्तित्व सही ढंग से उभर कर नहीं आया. वे स्ट्रॉन्ग पॉइंट मेकर नहीं दिखे. कई बार एक्टर को कंफ्यूज पाया गया.

#4. रियल पर्सनैलिटी पड़ी भारी

ये सभी मानते हैं कि करणवीर दिल के सच्चे इंसान हैं. वे नेकदिल, दयालु और केयरिंग नेचर के हैं. उनकी यही रियल पर्सनैलिटी शो में काम नहीं आई. मतलब ये कि एक्टर की रियल पर्सनैलिटी ने उन्हें गेम में बाकी सेलेब्स से पीछे किया है.

Advertisement

#5. दोस्तों ने छोड़ा अकेला

करणवीर को बिग बॉस हाउस में दोस्तों का साथ नहीं मिला. पहले वे श्रीसंत और दीपिका के साथ थे. लेकिन बाद में दोनों ने करणवीर को अकेले छोड़ दिया. फिर केवी हैप्पी क्लब के मेंबर बने. लेकिन वहां भी सभी ने उनका गेम में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल ही किया.

Advertisement
Advertisement