scorecardresearch
 

अखिर क्यों 'झलक दिखला जा' में कटरीना नाराज दिखीं जैकलीन से

बॉलीवुड में कैट फाइट तो आम बात है. अब इस कड़ी में लगता है कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी जुड़ गया है. खबर है कि 'झलक दिखला जा' में कटरीना ने जैकलीन को इग्नोर किया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस
कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस

Advertisement

लगता है कटरीना आजकल जैकलीन फर्नांडीस से नाराज चल रही हैं. दरअसल कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' का प्रमोशन करने डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में पहुंचे थे और वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हमें लग रहा है कि कटरीना फिलहाल जैकलीन से ज्यादा खुश नहीं हैं.

आपको बता दें कि जैकलीन 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका में दिखाई देती हैं. दरअसल शो के दौरान जैकलीन ने करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ के साथ स्नैपचैट वीडियो बनाने का सोचा. जैकलीन ने करण से सिड और कैट के बारे में कुछ बोलने को कहा. एक रिपोर्ट की माने तो सभी उनकी बात मान गए लेकिन कटरीना ने कैमरे की तरफ एक बार भी नहीं देखा. ऐसा लगता है दोनों के बीच कुछ मतभेद है.

Advertisement

कुछ समय पहले 'झलक दिखला जा' में कंटेस्टेंट्स को अपने फेवरेट स्टार्स को ट्रिब्यूट देने के लिए कहा गया था. शो की प्रतियोगी नोरा फतेही ने कटरीना के 'माशा अल्लाह' गाने पर बेली डांस किया था और जैकलीन को यह डांस कटरीना के डांस से भी ज्यादा पसंद आया था. खैर बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट तो आम बात है.

Advertisement
Advertisement