scorecardresearch
 

दर्शकों को उत्तेजित करने के लिए नहीं करूंगी किस: श्रद्धा कपूर

हाल ही में रिलीज एक विलेन फिल्म में श्रद्धा कपूर ने पहली बार अॉन स्क्रीन किस किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसिंग सीन को लेकर  लोगों की प्रतिक्रियाओं से श्रद्धा काफी हैरान हैं.

Advertisement
X
फिल्म एक विलेन का सीन
फिल्म एक विलेन का सीन

हाल ही में रिलीज एक विलेन फिल्म में श्रद्धा कपूर ने पहली बार अॉन स्क्रीन किस किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसिंग सीन को लेकर  लोगों की प्रतिक्रियाओं से श्रद्धा काफी हैरान हैं.

Advertisement

श्रद्धा ने कहा कि मैं खुद पुराने ख्यालों की हूं. पर मैं हैरान हूं कि आज के दौर में भी किसिंग सीन को लेकर इतना बवाल मचा है. श्रद्धा ने कहा कि आज के दर्शक किस को लेकर इतनी हाय-तौबा नहीं मचाते हैं. फिल्म दर्शक अब किसिंग सीन देखने के आदी हो गए हैं.

श्रद्धा ने फिल्म में किसिंग सीन के बारे में कहा कि किसिंग सीन को लेकर मेरे सहज नहीं हूं. अंतरंग सीन फिल्माना मेरे लिए आसान काम नहीं है. फिल्म के लिए जब ये जरूरी होगा मैं भी ये करूंगी.

श्रद्धा ने बताया कि मैं दर्शकों को उत्तेजित करने के लिए किस नहीं करूंगी.जब तक मुझे निर्देशक के दृष्टिकोण पर भरोसा है,मुझे किसिंग सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है.

एक विलेन फिल्म में किसिंग सीन की प्रतिक्रियाओं के बारे में श्रद्धा ने कहा कि मैं मार्केटिंग विशेषज्ञ नहीं हूं. लेकिन अगर ये सब मार्केटिंग के लिए किया गया है, तो मुझे इसके पीछे की वजह नहीं पता.

Advertisement
Advertisement