scorecardresearch
 

कैटरीना के साथ मेरा संबंध राष्ट्रीय खबर क्‍यों: सलमान

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अपने संबंधों को लेकर सवालों से परेशान सलमान खान यह जानना चाहते हैं कि आखिर मीडिया इसे बड़ी खबर क्यों बना रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अपने संबंधों को लेकर सवालों से परेशान सलमान खान यह जानना चाहते हैं कि आखिर मीडिया इसे बड़ी खबर क्यों बना रहा है.

सलमान ने एक भारतीय निजी टीवी चैनल से कहा, ‘देश में कई अन्य समस्याएं हैं जो लोगों की जिंदगी से वास्ता रखती हैं तो सलमान-कैटरीना का संबंध राष्ट्रीय खबर क्यों है? मैं कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहा, मीडिया जो चाहे लिखे. मेरी निजी जिंदगी है, अगर लोग जानना चाहते हैं तो उन्हें इंतजार करना होगा.’

विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ समय तक सलमान के साथ रिश्ते के बाद कैटरीना ने कहा कि वह ‘अकेली’ है.

सलमान ने अपनी जिंदगी के अन्य विवादों पर भी बात की जिसमें दो बार कानून से उनका सामना एवं शाहरूख खान तथा ऐश्वर्य राय के साथ संबंधों पर भी बात हुई. करीब एक दशक पहले राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में 45 वर्षीय अभिनेता मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला नहीं बनता.

Advertisement

सलमान ने कहा, ‘मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है. जानवरों की पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उन्हें गोली मारी गई. यह दूसरी रिपोर्ट में कहा गया. मैं 11 वर्षों से मामला लड़ रहा हूं और कहीं भी जाने के लिए आज भी मुझे जोधपुर अदालत की अनुमति लेनी पड़ती है.’ वर्ष 2002 में बांद्रा में अमेरिकी एक्सप्रेस बेकरी के नजदीक कार से लोगों के कुचलने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.{mospagebreak}

सलमान ने कहा, ‘उस जगह से मैं जब भी गुजरता हूं तो मुझे दुख होता है. यह मेरे साथ घटित सबसे बुरी घटना है. मेरा चालक अशोक वाहन चला रहा था और मोड़ते समय कार का चक्का फिसल गया. मामला अब भी अदालत में है. देखते हैं क्या होता है.’ उन्होंने कहा, ‘अभिनेता के रूप में मैं शाहरूख का काफी सम्मान करता हूं. फिल्‍म ‘करण अर्जुन’ में भाई की भूमिका करते हुए हमने काफी अच्छा समय बिताया. हमारे बीच कोई संघर्ष नहीं है लेकिन समय के साथ मतभेद उभरते गए.’

अभिनेत्री ऐश्वर्य राय के साथ कुछ समय तक रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे सलमान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह खुशहाल विवाहित जीवन जी रही हैं. सलमान ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि उसकी शादी अभिषेक से हो गई. वह अच्छे परिवार का अच्छा लड़का है.’

Advertisement
Advertisement