सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म साहो, 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए प्रभास फिल्म में उनकी कोस्टार श्रद्धा कपूर संग नच बलिए 9 में पहुंचे. शो में प्रभास ने चौंका देने वाला खुलासा किया, जिसे सुनकर शो में मौजूद दर्शक, कंटेस्टेंट और सबसे ज्यादा रवीना टंडन हैरान हो गईं.
दरअसल शो में जज अहमद ने कहा कि प्रभास का एक सपना है, वो इस शो में मौजूद किसी लड़की के फैन हैं. ये सुनते ही सब प्रभास की तरफ देखने लगे. तभी प्रभास ने रवीना की तरफ देखकर कहा, 'मैम आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आप तो मेरी एक्स गर्लफ्रेंड हैं.' प्रभास की बात सुनते ही रवीना हैरान हो गईं, फिर हंसते हुए कहा, ये अनिल (रवीना के पति) ने सुन लिया तो वो तुम्हें मार देगा. प्रभास ने हंसते हुए कहा, वो मैं मैनेज कर लूंगा. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपके साथ डांस करना है. फिर दोंनों सितारों ने रवीना के हिट नंबर टिप-टिप बरसा पानी में डांस किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्रभास की ओर से रवीना की तारीफ पर शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा- लाखों लड़कियां फिदा हैं प्रभास पर, लेकिन प्रभास फिदा हैं रवीना पर. डांस रियलिटी शो के सेट से दोनों एक्टर्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शो में प्रभास ही नहीं श्रद्धा को देखकर शो के सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट भी खुद को रोक नहीं सके. सबने श्रद्धा का बलिए बनने के लिए जमकर पुशअप मारे. हालांकि मनीष ने सबको श्रद्धा कपूर का भाई बना दिया.
बता दें फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. साहो की स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी है. फिल्म का बजट 350 करोड़ है. ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई बहुत मायने रखती है.