scorecardresearch
 

बिग बॉस: पहली बार एग्रेसिव हुईं रश्मि देसाई, टास्क के दौरान की तोड़फोड़

BB जंक्शन टास्क में पारस छाबड़ा अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को जिताने के लिए खूब हेराफेरी और चीटिंग कर रहे हैं. पारस के इस बिहेवियर से पूरा घर परेशान होने वाला है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस ने इस हफ्ते घरवालों को BB जंक्शन टास्क दिया गया है. इस टास्क का संचालक पारस छाबड़ा को बनाया है. गेम में टेढ़ा चल रहे पारस छाबड़ा टास्क में अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को जिताने के लिए खूब हेराफेरी और चीटिंग कर रहे हैं. पारस के इस बिहेवियर से पूरा घर परेशान होने वाला है.

गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे पारस छाबड़ा के गलत फैसलों से परेशान होकर रश्मि देसाई पहली बार एग्रेसिव होंगी. वे सामान कक्ष में तोड़फोड़ करेंगी. कैप्टेंसी टास्क में पारस की मनमानी से पूरा घर परेशान होगा. माहिरा पारस को गलत करने से रोकने की कोशिश करेंगी. लेकिन वे माहिरा की भी बात नहीं सुनेंगे.

प्रोमो वीडियो में घरवाले पारस को चीटर कहते दिख रहे हैं. पारस का पक्षपाती रवैया देख रश्मि देसाई अपना आपा खो बैठती हैं. वे सामान कक्ष में जाकर तोड़फोड़ मचाती हैं. रश्मि का ऐसा बिहेवियर फैंस को पहली बार दिखेगा. बता दें, अरहान खान के शो में वापसी करने के बाद से रश्मि स्ट्रॉ़न्ग गेम खेल रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by BIGG BOSS (@biggbossofficial13_) on

क्या शो से बाहर हुए पारस छाबड़ा-सिद्धार्थ शुक्ला?

रिपोर्ट्स हैं कि पारस छाबड़ा शो से बाहर हो गए हैं. वहीं खबरें ये भी हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस मेकर्स ने मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर कर दिया है. अपकमिंग प्रोमो कंफ्यूजन से भरा है, जिसे देखकर यही लगता है कि पारस एविक्ट हो गए हैं. उन्हें सीक्रेट रूम में भेजे जाने की भी खबरें हैं. शहनाज रोते हुए कहती हैं कि उन्हें प्यार है. अब शहनाज ये सब पारस के लिए कह रही हैं या सिद्धार्थ के लिए, इसका खुलासा आज के एपिसोड में होगा.

Advertisement
Advertisement