scorecardresearch
 

सैफ की बेटी का वीडियो Viral, हुई मां अमृता सिंह से तुलना

फिल्म सिंबा सारा अली खान की दूसरी फिल्म होगी. वहीं रणवीर सिंह पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
 रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान
रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान

Advertisement

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें डायरेक्टर रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. जानें क्या है मामला.

ये वीडियो रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें रणवीर, सारा मराठी में बात करते नजर आते हैं. रणवीर सिंह फिल्म का एक डायलॉग बोल देते हैं, जिसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि पागल हो गया है जो फिल्म का डायलॉग बोल रहा है. तभी सारा की एंट्री होती है. वो कहती हैं, ये सिंघम-3 का सेट है? फिर रणवीर और रोहित कहते हैं, आइला ये तो अमृता सिंह है.

The #Simmba journey begins... @ranveersingh #SaraAliKhan @karanjohar @reliance.entertainment @dharmamovies @rohitshettypicturez @simmbathefilm

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

Advertisement

The #Simmba journey begins... @ranveersingh #SaraAliKhan @karanjohar @reliance.entertainment @dharmamovies @rohitshettypicturez @simmbathefilm

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

रणवीर सिं‍ह की नानी का निधन, कुछ दिन नहीं करेंगे शूट

इसके बाद करण जौहर कहते हैं ऐसा पागलपन आपको देखने को मिलेगा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में. ये एक फनी वीडियो है , जो कि फैंस के बीच वायरल हो रहा है. बता दें, फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं. जिसका नाम संग्राम भालेराव होगा. इसमें रणवीर अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

दोस्त के बर्थडे में पहुंचे करीना-रणवीर, हाथ पकड़े ऐसे निकले बाहर

ये सारा अली खान की दूसरी फिल्म होगी. वहीं रणवीर सिंह पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों ही फिल्म की शूटिंग के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म सिंबा साउथ की फिल्म टेंपर की रीमेक बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement