scorecardresearch
 

क्यों फिल्म 'संजू' की सक्सेस पार्टी से गायब थे संजय दत्त?

सोमवार को फिल्म संजू की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई. लेकिन जिस शख्सियत पर ये बायोपिक फिल्म बनी है वे खुद इस पार्टी से नदारद दिखे.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

सोमवार को फिल्म संजू की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई. इस दौरान सोनम, अनुष्का, विक्की कौशल को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. लेकिन जिस शख्सियत पर ये बायोपिक फिल्म बनी है वे खुद इस पार्टी से नदारद दिखे. हम बता रहे हैं क्यों संजय दत्त सक्सेस बैश में नजर नहीं आए.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसर, जब सक्सेस पार्टी रखी गई थी तब संजय दत्त देश में नहीं थे. वे सोमवार को ही सिंगापुर परिवार के साथ निकल गए थे. खैर ये सभी की समझ से परे है कि जिस दिन सक्सेस पार्टी रखी गई थी उसी दिन वे विदेश रवाना क्यों हुए?

When I have them, I have everything. With Iqra, Shahraan and @maanayata in Kyrgyzstan ❤️ #Torbaaz #blessed #family

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

Advertisement

शाहरुख के दिल को छू गई संजू की ये बात, संजय को बड़ा भाई मानते हैं किंग

बता दें, फिल्म संजू के रिलीज होने से पहले और बाद में संजय दत्त मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. हो सकता है कि वे मीडिया के तमाम सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हो.

वहीं सक्सेस पार्टी में सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की. परेश रावल, विक्की कौशल, रणबीर कपूर की तारीफ की गई. पार्टी में विक्की कौशल के पापा मौजूद थे. बेटे के काम की सराहना देखकर वे भावुक हुए. रणबीर, हिरानी ने इस खास मौके पर स्पीच दी. इस दौरान सभी स्टार्स भावुक भी दिखे.

बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू

फिल्म संजू  ने 4 दिन में 145 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म को सेलेब्स और फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. संजू अब तक कई पुरानी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement
Advertisement