शाहरुख खान के चाहने वाले उनको काफी लंबे अरसे से इंस्टाग्राम पर मिस कर रहे थे. सोशल नेटवर्किंग पर मजबूत मौजूदगी रखने वाले शाहरुख खान पिछले एक साल से इंस्टाग्राम से गायब थे.
हाल ही में उन्होंने न सिर्फ इंस्टाग्राम पर फिर से वापसी की, बल्कि अपने फैन्स को बताया भी किया कि आखिर किस वजह से वो इंस्टाग्राम से इतने लंबे समय से दूर थे.
यह तो सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख ही हैं. फोटो पोस्ट करने और सेल्फी शेयर करने से लेकर कोटशन शेयर करने और फैन्स के साथ इंटरैक्ट करने तक शाहरुख सोशल मीडिया को काफी प्रायोरिटी देते हैं.
इंस्टाग्राम पर वापसी करते ही किंग खान ने 2 फोटो शेयर किए और एक वीडियो भी अपलोड किया. इतने समय तक इंस्टाग्राम से दूर रहने की वजह बताते हुए शाहरुख ने लिखा कि वो अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट का पासवर्ड भूल गए थे.
खैर, अब जब किंग खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है तो उन्होंने अपनी 2 बेहतरीन फोटो के साथ अपनी अंडरवॉटर ट्रेनिंग का एक वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किया.
फिलहाल किंग खान रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल खत्म कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वो 5 साल बाद काजोल संग पर्दे पर दिखेंगे. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी हैं. 'दिलवाले' के बाद उनकी 2 और फिल्में ('रईस' और 'फैन') भी पाइपलाइन में हैं.