सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी की फिल्म 'हीरो' की स्क्रीनिंग 10 सितंबर को रखी गई थी. बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ इसके लिए जैकी श्रॉफ को भी इंवाइट किया गया था. लेकिन उन्होंने ने इस फिल्म को देखने से इंकार कर दिया.
बता दें कि 1983 में सुभाष घई की रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' से जैकी को स्टारडम मिली थी. और इसी फिल्म की रिमेक फिल्म 'हीरो' आज रिलीज आज यानी 11 सिंतबर को रिलीज हुई है. स्टार किड्स सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी स्टारर इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर जब जैकी श्रॉफ पहुंचे तो उन्होंने फिल्म देखने से मना कर दिया. हालांकि इसकी वजह सूरज ने बाद में साफ की. सूरज ने बताया कि जैकी उनकी इस फिल्म को आम दर्शक की तरह टिकट लेकर थिएटर में देखना चाहते हैं.
इसी वजह से वह स्क्रीनिंग इवेंट में आने के बावजूद अंदर नहीं आए. हालांकि जाने से पहले उन्होंने सूरज और अतिया को अपनी शुभकामनांए जरूर दीं. उनकी इस बात से अतिया भी बेहद इमोशनल हैं. उनका कहना है कि जैकी अंकल का उन्हें खासतौर पर अपना आशीर्वाद देने आना बड़ी बात थी. वह यह भी उम्मीद कर रही हैं कि यह फिल्म जैकी अंकल को पसंद आए.