दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ राज कपूर, दिलीप कुमार और देवानंद नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने ये भी लिखा कि वे आज भी फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर जैसा फील करते हैं.
इस फोटो को फैंस के साथ साझा करते हुए एक्टर ने लिखा- ''मेरी फेवरेट लोगों के साथ होने की खुशी- मैं आज भी खुद को साहनेवाल (पंजाब) का एक न्यूकमर समझता हूं, जिसे अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फोटो क्लिक कराने का मौका मिला है.''
My happiness with my favourites——I feel I am still a new comer from Sahne wal and getting a chance of photo with my heart throbs !!! pic.twitter.com/6KQsMnHnmY
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 13, 2018
यमला पगला दीवाना का टीजर: 'देओल फैमिली' के साथ फिर खड़े हुए सलमान 'भाई'
वहीं राज कपूर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए धर्मेद्र ने कहा, "एक भावुक पल. मैं अपने हीरो, दिलीप, राज और देव को मिस करता हूं."
An emotional moment, I miss my heroes, DALIP, RAJ AND DEV !!! pic.twitter.com/DMSiyGuR8N
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 13, 2018
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म "यमला पगला दीवाना फिर से" का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. सुपरस्टार सलमान खान के वॉइस ओवर के साथ शुरू होने वाला यह टीजर यमला, पगला और दीवाना तीनों के किरदारों से रूबरू कराता है. लेकिन इस बार एक और भी किरदार है जो फिल्म में नजर आएगा, और यह किरदार है मस्ताना का.
यमला, पगला, दीवाना-3 का टीजर 14 को, इस स्टार की फिल्म से क्लैश
नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यदि रिलीज डेट नहीं बदली जाती है तो धर्मेंद्र, बॉबी देओल, सनी देओल और सलमान खान की यह चौकड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से टकराएगी.