scorecardresearch
 

क्यों देखें फाइंडिंग फैनी का ट्रेलर? दीपिका ने अर्जुन को Kiss कर बताई वजहें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणे और अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्‍म 'फाइंडिंग फैनी' (Finding Fanny) में एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी में दीपिका और अर्जुन
फाइंडिंग फैनी में दीपिका और अर्जुन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्‍म 'फाइंडिंग फैनी' (Finding Fanny) में एक साथ नजर आएंगे. अर्जुन कपूर अपनी इस अगली फिल्म में एकदम नए रोल में नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म के लिए एकदम अलग लुक भी लिया है. इस फिल्‍म में अर्जुन और दीपिका के अलावा नसीरूद्दीन शाह, डिम्‍पल कपाडिया और पंकज कपूर नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्‍म का ट्रेलर 9 जुलाई को लॉन्‍च होगा. बॉलीवुड के दीवानों को इस फिल्‍म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. दर्शकों की इस बेसब्री को और बढ़ा दिया है फिल्‍म के कलाकारों ने.

यू-ट्यूब पर एक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें फिल्‍म के कलाकार यह बताते नजर आ रहे हैं कि आपको इस फिल्‍म का ट्रेलर क्‍यों देखना चाहिए?

फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है और एंटरटेनिंग भी बताई जा रही है. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है.

जानिए, फनी फाइंडिंग के ट्रेलर में ऐसा है कि इसे देखना चाहिए?

Advertisement
Advertisement