scorecardresearch
 

पूनम पांडे ने ऐसा क्या कर डाला कि ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी!

विवाद से पूनम पांडे का पुराना नाता है. 2011 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने का दावा करने वाली इस एक्टर और मॉडल ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर फिर हंगामा मचा दिया. फीफा वर्ल्ड कप खुमार में डूबी पूनम पांडे ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अनाउंस किया कि अगर ब्राजील जीतता है तो वो अपनी ब्रा देंगी.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

विवाद से पूनम पांडे का पुराना नाता है. 2011 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने का दावा करने वाली इस एक्टर और मॉडल ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर फिर हंगामा मचा दिया. फीफा वर्ल्ड कप खुमार में डूबी पूनम पांडे ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अनाउंस किया कि अगर ब्राजील जीतता है तो वो अपनी ब्रा देंगी. हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि वो ब्राजील के सेमीफाइनल मैच या खिताब जीतने पर ऐसा करेंगी.

Advertisement

पूनम पांडे की इस पोस्ट का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ा और इसी चक्कर में #WhyIWantBRAofPoonamPandey ट्रेंड करने लगा. पूनम पांडे ने खुद पर बने जोक्स का खूब लुत्फ उठाया और ट्विटर पर कुछ पोस्ट भी डालीं.

 















Advertisement
Advertisement