scorecardresearch
 

मणिकर्णिका विवाद: सोनू सूद के बाद ये एक्ट्रेस भी छोड़ेंगी फिल्म?

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर विवाद जारी है. क्या सोनू सूद के बाद होगी एक और एक्टर की सेट से विदाई.

Advertisement
X
स्वाति सेमवाल
स्वाति सेमवाल

Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका सोनू सूद के किनारा करने के बाद से चर्चा में है. सोनू के बाद एक्ट्रेस स्वाति सेमवाल के ये मूवी छोड़ने की चर्चा है. इस बारे में अब खुद स्वाति ने बयान दिया है.

स्वाति मूवी में सदाशिव राउ की पत्नी का रोल निभा रही हैं. उन्हें 10 दिन के रीशूट के लिए अप्रोच किया गया है, जिसे कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं. जब पिंकविला ने इस संदर्भ में स्वाति से बात की. तो उन्होंने कहा, ''मुझसे 1-10 अक्टूबर की डेट मांगी गई है. लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने हमें किसी बदलाव के बारे में कुछ नहीं बताया है. इसलिए हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है. मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला.''

View this post on Instagram

#notsoelegant #manikarnika #movies #actor #writersofinstagram #director #love #film #jhansi #queen

Advertisement

A post shared by Swati Semwal (@semwalswati) on

स्वाति दोबारा से रीशूट करेंगी इस बारें में अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है. वे कहती हैं, ''ये मूवी करने की 3 वजहें थीं. एक कमल जैन, दूसरे सोनू सूद और तीसरे फिल्म के डायरेक्टर क्रिश, जिनके काम को मैं लंबे समय से फॉलो कर रही हूं. लेकिन अब 3 में से 2 वजहें बाहर हो चुकी हैं.''

कंगना रनौत और सोनू सूद के विवाद पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने भी इसके बारे में पढ़ा है. लेकिन किसी को नहीं मालूम कि सेट पर क्या हुआ. दोनों ही एक्टर्स अपने काम में सही हैं. कौन जानें कौन सही है कौन गलत? लेकिन अगर कोई कहता है कि सोनू महिला डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे, तो ये गलत है. उन्होंने फराह खान के साथ काम किया है. मैं भी एक फीमेल डायरेक्टर हूं, लेकिन ये आजकल कोई मुद्दा नहीं है.''

Advertisement
Advertisement