scorecardresearch
 

क्या श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी बागी 3?

श्रद्धा कई फिल्मों में काम करने के बाद भी अब तक 200 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई हैं. वहीं उनकी समकालीन कियारा आडवाणी और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के खाते में ऐसी फिल्म हैं जो 200 ही नहीं बल्कि 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर (सोर्स इंस्टाग्राम)
श्रद्धा कपूर (सोर्स इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर पिछले लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं और वे धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत करती जा रही हैं. हालांकि कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वे अब तक 200 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई हैं. वहीं उनकी समकालीन कियारा आडवाणी और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के खाते में ऐसी फिल्म हैं जिसने 200 ही नहीं बल्कि 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने का कारनामा किया है.

साल 2019 में किया श्रद्धा ने दो फिल्मों में काम

कियारा ने पिछले साल कबीर सिंह जबकि वाणी ने पिछले साल फिल्म वॉर में काम किया था. ये दोनों फिल्में पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में साबित हुई थीं. ऐसे में बागी 3 को लेकर श्रद्धा के फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गईं हैं. साल 2019 में श्रद्धा कपूर ने दो फिल्मों में काम किया था. वे फिल्म साहो में एक्टर प्रभास के साथ नजर आईं थी. साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म बाहुबली के बाद इस फिल्म के साथ सिनेमाई पर्दे पर नजर आने वाले थे, ऐसे में फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बजट के औसत कारोबार किया और ये फिल्म 148 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी.

Advertisement

सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा

View this post on Instagram

Dubai with my Baaghi @tigerjackieshroff 🔥1 week to go!❤️

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

फिल्म में श्रद्धा और प्रभास के अलावा चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आए थे. इसके अलावा उनकी मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म छिछोरे भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. दंगल फेम नितेश तिवारी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 147 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद श्रद्धा ने फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में भी काम किया लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.

सारा अली खान ने शेयर की सिंपल लुक में तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

View this post on Instagram

What a surprise!! Thank you @thebodyshopindia for this sweet goodie basket!🌹💗 Picture 📷 by my babu @siddhanthkapoor . . . #BritishRoseCollection

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

टाइगर और श्रद्धा की फिल्म बागी 3 से उम्मीदें इसलिए भी हैं क्योंकि ये फिल्म एक बड़े स्केल पर रिलीज हो रही है और पिछले कुछ समय में एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. एक एक्शन सुपरस्टार के तौर पर टाइगर भी अपने आपको स्थापित कर चुके हैं और उनकी पिछली फिल्म वॉर ने तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बागी 3 श्रद्धा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन पाती है या नहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement