लेखक चेतन भगत की किताब The Girl in Room No 105: An Unlove story के टीजर वीडियो को इंटरनेट पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लव स्टोरी या प्रेरक कहानियां लिखने वाले चेतन की ज्यादातर किताबों पर फिल्में बनी हैं. क्या उनकी इस किताब पर भी कोई फिल्म बनेगी. द इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में उन्होंने इस बारे में काफी कुछ बताया.
रिपोर्ट के मुताबिक चेतन ने कहा, यह पहली बार है जब मैंने मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर पर लिखा है. मुझे अपने पाठकों को सरप्राइज देना पसंद है. पिछली बार मैंने वन इंडियन गर्ल लिखी थी और इस बार मैंने काफी अलग काम किया है. हालांकि इसकी कहानी हल्की है और मस्ती भरी किताब है. यह दो ऐसे लड़कों की कहानी है जो एक क्राइम को सॉल्व करने के चक्कर में खुद ही डिटेक्टिव बन जाते हैं.
क्या उनकी इस किताब पर भी दर्शक कोई फिल्म एक्सपेक्ट कर सकते हैं इस सवाल पर चेतन ने कहा, "देखा जाएगा. मैं दर्शकों को वापस पढ़ने की तरफ मोड़ने को लेकर काफी उत्सुक रहता हूं."
चेतन ने कहा, "मैं फिल्मों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन पढ़ना जरूरी है. यदि यह किताब हिट हो जाती है तो इसे फिल्म के लिए खुद-ब-खुद अडॉप्ट कर लिया जाएगा. चेतन ने कहा कि ऐसा मिथ बन गया है कि मैं फिल्मों के लिए किताब लिखता हूं, हालांकि यह सच नहीं है. किसी भी कामयाब किताब पर फिल्म बनती है."
किताब को टीजर के जरिए प्रमोट करने के आइडिया के बारे में चेतन ने कहा, "इसके पीछे वजह ये है कि वक्त बदल रहा है. मैंने देखा है कि लोगों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने की लत लग गई है. आइडिया ये था कि उन्हें वापस पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए."