scorecardresearch
 

रणबीर की शादी में 'बेशरम' के गाने पर नाचूंगी: कटरीना कैफ

रणबीर कपूर से अफेयर की चर्चाओं के बीच कटरीना कैफ ने साफ किया है कि वह अभी शादी नहीं कर रहीं. उन्होंने कहा कि वह वह रणबीर कपूर के साथ सगाई या शादी तो नहीं कर रहीं, लेकिन उनकी शादी में नाचना जरूर चाहेंगी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-रणबीर कपूर
कटरीना कैफ-रणबीर कपूर

रणबीर कपूर से अफेयर की चर्चाओं के बीच कटरीना कैफ ने साफ किया है कि वह अभी शादी नहीं कर रहीं. उन्होंने कहा कि वह वह रणबीर कपूर के साथ सगाई या शादी तो नहीं कर रहीं, लेकिन उनकी शादी में नाचना जरूर चाहेंगी.

Advertisement

कटरीना से जब उनके और रणबीर के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी से भी अभी शादी या सगाई नहीं कर रही. इसे आप तय मानिए. मैं किसी से भी शादी नहीं कर रही. मुझे नहीं पता कि शादी अगले 10 साल में होगी या 20 साल में.'

जब उनसे पूछा गया कि रणबीर की शादी अगर उनसे न हो तो उन्हें किससे शादी करनी चाहिए, तो कटरीना ने कहा कि उन्हें अपनी पसंद की लड़की के साथ शादी करनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रणबीर की शादी में नाचना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं हाल ही में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म 'बेशरम' के चर्चित गाने पर डांस करना पसंद करूंगी.'

हाल ही में करीना कपूर ने उन्हें एक टीवी शो में 'भाभी' कहकर बुलाया था. इस पर सफाई देते हुए कटरीना ने कहा कि करीना ने ऐसा मजाक में कहा और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. करीना ने शो 'कॉफी विद करण' में फिल्मकार करण जौहर के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कटरीना को अपनी होने वाली भाभी बताया था.

Advertisement

इस ऐपिसोड में करीना और रणबीर एक साथ नजर आए हैं. जब बारे में कटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता. वे भाई-बहन हैं. वे एक दूसरे की टांग खींच रहे थे. वह सब मजाक में कहा गया था.'

Advertisement
Advertisement