आमिर खान के आने वाले ड्रीम प्रोजैक्ट की बात करें तो इस बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट महाभारत जैसे पौराणिक गाथा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी पौराणिक फिल्म भी बताई जा रही है.
आमिर की महाभारत में क्या ये टॉप एक्ट्रेस निभाएगी द्रौपदी का रोल?
चर्चा है कि आमिर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में ए-लिस्टर स्टार को साइन करने की जुगत में है जिसके चलते वह द्रोपदी के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को साइन करना चाहते हैं. डेकन क्रॉनिकल अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान दीपिका को अपनी फिल्म में द्रोपदी के किरदार के लिए कास्ट करना चाहते हैं. हालांकि पद्मावत में उमड़े विवाद के बाद इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि दीपिका इस माइथोलॉजिकल करेक्टर को अदा करने के लिए हामी भरेंगी.
अखबार के सूत्रों के मुताबिक, ये फिल्म देश में अब तक कि सबसे महंगी माइथोलॉजिकल फिल्म बनने वाली है. कहा जा रहा है कि आमिर खान की इस महाभारत बेस्ड ड्रामा फिल्म को बनाने की लागत करीब 1000 करोड़ रुपये हो सकती है.
इंस्टाग्राम पर आमिर खान का पहली पोस्ट, देखें क्या शेयर किया?
अगर दीपिका पादुकोण इस फिल्म को हां कर देती हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब दीपिका और आमिर एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. दोनों दिग्गजों को एक साथ एक फ्रेम में किसी फिल्म में देखना मजेदार रहेगा. इस फिल्म की प्लानिंग कहां तक पहुंची है इस बारे में आमिर खान ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.