बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' अपनी इमेज बदलने के चक्कर में लग गए. इमरान के कई फिल्में बिना लिप लॉक सीन के हिट होने लगीं. इमरान हाशमी को भी सुकून आया. पर बिना शिकार किए शेर कब तक रहे. फिर आई 'घनचक्कर' और 'राजा नटवरलाल'. अपनी पुरानी सीरियल किसर इमेज लेकर विद्या बालन और हुमैमा मलिक के साथ किसिंग सीन दिए. नतीजा निकला- फिल्में फ्लॉप.
अरे, ये क्या टोटका हुआ?. ऐसे कैसे चलेगा, पर जिद्द है कि ये टोटका वो फिल्म 'उंगली' से तोड़ेंगे. करण जौहर की प्रोड्यूस की हुई ये सीरियस फिल्म 'करप्शन' पर बेस्ड है. लेकिन इमरान भाई तो अड़ गए. डायरेक्टर से बोले कि एक किसिंग सीन तो डालना ही पड़ेगा.
फिल्म में रणदीप हुड्डा, कंगना रनोट और संजय
दत्त भी हैं. पर इमरान ये जज करना चाहते हैं कि क्या उनके किसिंग सीन का जादू इस फिल्म को हिट कराएगा. लगे रहो
इमरान, सबकी नजर आप पर ही है.
देखें उंगली का ट्रेलर...