शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. फिल्म ने 44 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर धूम 3 सहित अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई अब गिर रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि शाहरुख, आमिर खान को नहीं पछाड़ पाएंगे. फिल्म ने आमिर की धूम 3 से ज्यादा ओपनिंग तो की, लेकिन इसकी कमाई के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह धूम 3 की पांचवें दिन की कमाई को नहीं पछाड़ पाएंगे. तस्वीरें: दुबई में 'हैप्पी न्यू ईयर' का ग्रैंड वर्ल्ड प्रीमियर
'हैप्पी न्यू र्इयर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में अब तक 136 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर फिल्म की पांचवें दिन के कमाई देखें तो ये 'बैंग बैंग', धूम 3, किक से पीछे है. यूं देखा जाए तो धूम 3 क्रिसमस की छुट्टियों में रिलीज हुई थी और अपने पहले मंगलवार में फिल्म ने 21.25 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी तरह पिछली दिवाली पर रिलीज हुई कृष 3 ने पांचवें दिन 26 करोड़, बैंग बैंग ने 15.36, किक ने 29 रुपये कमाए थे. तस्वीरें: 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम ने इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मनाई दिवाली
तो ऐसे में इस पांचवें दिन की कमाई की सूची में 'हैप्पी न्यू ईयर' दूसरे नंबर पर है. फिल्म ने पांचवे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए है और इसका जोड़ 136 करोड़ रुपयों का है. तो इस लिहाज से आमिर खान की फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्म है क्योंकि फिल्म के पांच दिन की कमाई 218.5 करोड़ रुपये का था जो की किसी भी फिल्म की कमाई से बहुत ज्यादा है.