ये तो सब जानते हैं कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' का पार्ट 2 आने वाला है और इसमें सलमान खान ही लीड रोल में होंगे इसमें भी कोई शक नहीं है.
लेकिन सलमान के फैन्स यह जानना चाहते हैं कि फिल्म में उनकी हिरोइन कौन होंगी. खबरों की माने तो इसमें सलमान के ओपोजिट और कोई नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीस ही नजर आएंगी. हालांकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है और जैकलीन भी फिलहाल इस मुद्दे पर चुप रहना ही ठीक समझ रही हैं.
हाल ही में एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो 'किक 2' का हिस्सा है तो उन्होंने बड़ी चालाकी से इस सवाल से बचते हुए कहा, 'फिलहाल मैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसी फिल्म में काम कर रही हूं.' अब देखना होगा कि क्या सच में जैकलीन ही 'किक 2' का पार्ट हैं या फिर कोई नया चेहरा सलमान के साथ देखने को मिलेगा.