1999 में आई आमिर खान की फिल्म सरफरोश का सीक्वल बनने वाला है. ये मूवी आमिर खान के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी. ताजा अपडेट है कि सरफरोश-2 के लिए आमिर की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया जा सकता है.
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''अब्राहम और जॉन मैथ्यू मैथन में बातचीत चल रही है. सरफरोश के सीक्वल की कहानी नक्सल गतिविधियों और भारत के रेड कॉरिडोर पर आधारित होगी. पहले पार्ट के अंत से ही सीक्वल की कहानी शुरू की जाएगी.''
गुरुग्राम से अगवा हुई जॉन अब्राहम के ड्राइवर की 12 साल की भांजी
हालांकि सरफरोश के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन ने जॉन को कास्ट किए जाने की बात को सिरे से नकारा है. उन्होंने बताया कि वे अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उसके पूरी होने के बाद ही बाकी चीजों पर काम किया जाएगा. बकौल मैथ्यू, ''कई एक्टर्स से बातचीत चल रही है. लेकिन अभी फाइनल कुछ भी नहीं हुआ है.''
सुष्मिता सेन के हिट सॉन्ग 'दिलबर' का रीमेक, दिखा नोरा फतेही का बेली डांस
बता दें, सरफरोश ने आमिर के चॉकलेटी हीरो इमेज के टैग को तोड़ा था. इसमें उन्होंने एसीपी अजय सिंह राठौड़ का रोल निभाया था. जो कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ लड़ता है. इसमें आमिर के अलावा नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे अहम रोल में थे. मूवी में आमिर के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.