scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा पर फ्लॉप हीरोइन का ठप्पा, क्या खानदानी शफाखाना बदलेगी करियर?

सोनाक्षी सिन्हा की गिनती भले ही बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसज में होती हो, लेकिन उनके करियर के हाल काफी बुरे हैं. अपने 9 साल लम्बे करियर में सोनाक्षी ने चंद ही हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में अब उनकी नई फिल्म खानदानी शफाखाना का हिट होना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा की गिनती भले ही बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में होती हो, लेकिन उनके करियर के हाल काफी बुरे हैं. अपने 9 साल लंबे करियर में सोनाक्षी ने चंद हिट फिल्में दी हैं. सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से साल 2010 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनाक्षी ने बहुत जल्द ही अपनी सोलो फिल्में करने का फैसला किया था. हालांकि उनका ये आइडिया समय के साथ बहुत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है.

सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहिद कपूर संग अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा का करियर पिछले काफी समय से खतरे में है. अपने फिल्मी सफर के शुरूआती दौर में हिट फिल्में देने के बावजूद सोनाक्षी के नाम के साथ 9 फ्लॉप फिल्में जुड़ी हुई हैं. उनकी फिल्म नूर, वेलकम टू न्यूयॉर्क के साथ-साथ बड़े बजट वाली फिल्म कलंक भी बॉक्स ऑफिस पर जादू फैलाने में बुरी तरह नाकाम हुई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

💥Jann hitt mein jaari ek soochna 💥 #KhandaaniShafakhana ab haqq se khulega 2nd August ko!!! 😎🤘🏼📣 #BaatTohKaro TRAILER LINK IN BIO.

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

ऐसे में अब उनकी नई फिल्म खानदानी शफाखाना का हिट होना बेहद जरूरी है. ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये सोनाक्षी की लगातार 10वीं फ्लॉप फिल्म होगी और उनका करियर बॉलीवुड में चंद दिनों का मेहमान होगा.

सोनाक्षी को हम सभी ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाते और काफी मेहनत करते देखा है. लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्में इस बात का सबूत हैं कि उनका काम और फिल्मों की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में सोनाक्षी को और बेहतर सोलो फिल्में चुनने की जरूरत है.

खानदानी शफाखाना के अलावा सोनाक्षी के पास सलमान खान की दबंग 3 और अजय देवगन की भुज है. अगर उनकी फिल्म कुछ खास कमाल कर पाई तो ठीक वर्ना सोनाक्षी के रास्ते आने वाले नए प्रोजेक्ट्स भी रुक सकते हैं. बता दें कि सोनाक्षी, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement