scorecardresearch
 

सलमान के साथ रिश्तों पर पब्लिक में नहीं बोलेंगे किंग खान

शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सुलह की खबर आजकल खूब सुर्खियों में है. लेकिन शनिवार को जब 'किंग खान' से 'दबंग' के साथ रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो इससे बचते नजर आए.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सुलह की खबर आजकल खूब सुर्खियों में है. लेकिन शनिवार को जब 'किंग खान' से 'दबंग' के साथ रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो इससे बचते नजर आए.

Advertisement

शाहरुख खान और सलमान खान के बीच पिछले काफी समय से दुश्मनी चली आ रही थी, जो मुंबई में 21 जुलाई को इफ्तार पार्टी में खत्म होती नजर आई थी. दोनों ने इस पार्टी में एक दूसरे को गले लगाया था.

अपनी आने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए किंग खान कोलकाता पहुंचे हुए हैं. शाहरुख से जब सलमान के साथ उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, 'मेरा लोगों के साथ जो भी रिश्ता होता है. कोई विवाद, कोई सुलह, या जो भी... हम उसके बारे में पब्लिक में बात करना पसंद नहीं करते और हम आगे भी ऐसा ही करेंगे.'

2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में विवाद होने के बाद से ही शाहरुख खान और सलमान खान के बीच बातचीत नहीं थी. 21 जुलाई 2013 को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ही अभिनेता पहुंचे. शाहरुख खान और सलमान खान का इस पार्टी में आमना-सामना हुआ, दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगाया.

Advertisement

इस दौरान दोनों में से कोई भी जरा भी असहज नहीं दिखा, इसके बाद से ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement