scorecardresearch
 

अब रीमेक नहीं बनाउंगा: रामगोपाल वर्मा

बॉलीवुड में सफलता के नये आयाम गढ़ने वाली फिल्म शोले को नये कलेवर में पेश करने का असफल प्रयास करने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अब किसी भी फिल्म का रीमेक बनाने से तौबा कर ली है.

Advertisement
X
रामगोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा

बॉलीवुड में सफलता के नये आयाम गढ़ने वाली फिल्म शोले को नये कलेवर में पेश करने का असफल प्रयास करने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अब किसी भी फिल्म का रीमेक बनाने से तौबा कर ली है. रामगोपाल वर्मा ने कहा ’’कान पकड़ता हूं अब रीमेक नहीं बनाउंगा.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैंने फिल्म शोले के रीमेक के रूप में फिल्म ‘आग’ बनाई. लेकिन इसके बाद मैंने रीमेक नहीं बनाने की कसम खायी है.’’

रीमेक बनाने का कोई इरादा नहीं है
जब उनसे पूछा गया कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा के ‘कागज का फूल’ और डेविड धवन के ‘चुपके चुपके’ और ‘चश्म ए बद्दूर’ बनाने की खबरें आने के बाद क्या वह अब किसी फिल्म का रीमेक नहीं बनायेंगे तो वर्मा ने कहा ‘‘रीमेक बनाने का इरादा नहीं है लेकिन अगर बनाउंगा भी तो लोगों को पहले नहीं बताउंगा.’’ उन्होंने साथ ही जोड़ा ‘‘अगर रीमेक बनाने का इरादा हुआ भी तो ‘आग’ को ही फिर से बनाउंगा. क्योंकि ‘शोले’ का रीमेक बनाते-बनाते ‘आग’ बन गई तो हो सकता है कि ‘आग’ का रीमेक बनाने की कोशिश करूं तो ‘शोले’ बन जाए.’’

महिला मजदूर पर होगी मेरी अगली फिल्‍म
उनकी अगली योजना के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा ‘‘कॉलेज के दिनों में मैं अपने दोस्तों के साथ खाली समय में घूमा करता था. इन्हीं दिनों कॉलेज से कुछ दूर पर एक इमारत का निर्माण हो रहा था जिसमें एक महिला मजदूर काम करती थी जो काफी खूबसूरत थी और हम सभी दोस्त उसकी एक झलक पाने के लिए उधर जरूर जाते थे. मेरी अगली फिल्म इसी ‘महिला मजदूर’ पर आधारित होगी.’’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरूख खान के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई है तो रामगोपाल ने कहा ‘‘शायद उनके लायक मेरे पास कोई कहानी ही नहीं थी.’’

किसी विशेष अभिनेता को ध्‍यान में नहीं रखता
उन्होंने कहा ‘‘मैं कभी भी किसी विशेष अभिनेता को ध्यान में रखकर कोई फिल्म नहीं बनाता हूं. मेरे दिमाग में अगर कोई कहानी या विषय आता है तो मैं तत्काल उस पर काम शुरू कर देता हूं.’’ उनकी हाल की फिल्मों में संगीत को तवज्जो नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘शायद मैंने संगीतप्रधान फिल्में बनानी छोड़ दी हैं. लेकिन मेरा इरादा एक कॉमेडी फिल्म बनाने का है जिसमें संगीत की प्रधानता होगी.’’ जल्द ही पर्दे पर आने वाली फिल्म ‘अज्ञात’ के बारे में वर्मा ने कहा ‘‘आम धारणा के विपरीत यह ‘हॉरर’ फिल्म नहीं है बल्कि रोमांच और साहसिक कारनामों से भरपूर फिल्म है. मेरे विचार से भारत में ऐसी फिल्म नहीं बनी.’’

Advertisement
Advertisement