scorecardresearch
 

संजू: क्या बॉक्स ऑफिस पर अपने करियर के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं रणबीर कपूर?

अब तक रणबीर कपूर की किसी भी फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ है. ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि 'संजू' उनकी पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो रही है. रणबीर, बॉलीवुड के मोस्ट कंट्रोवर्सियल एक्टर संजय दत्त की भूमिका निभाटे नजर आएंगे. ऐसा पहली बार है जब किसी जीवित फिल्मी सितारे की बायोपिक बन रही है. मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है.

दर्शकों की एक्साइटमेंट और एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि संजू 2018 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है. इसके साथ ही कमाई के मामले में ये फिल्म रणबीर के करियर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. तरण आदर्श समेत तमाम ट्रेड एनालिस्ट का भी यही मानना है कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी. संजू के हिट होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि पिछले कुछ सालों में बनी तमाम बड़ी बायोपिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब नहीं हुई हैं. इस कड़ी में पान सिंह तोमर, भाग मिल्खा भाग, मैरीकोम और एमएस धोनी : : द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में उदाहरण हैं.

Advertisement

फर्स्ट डे 30-35 करोड़ का बिजनेस करेगी संजू

फिल्म 29 जून को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. संजू की एडवांस बुकिंग अभी भी लगातार जारी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस लिहाज से देखें तो मूवी ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का बिजनेस आसानी से पार कर लेगी. इसी के साथ फिल्म 2018 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.

Must-watch #Sanju promo: Munna Bhai 2.0 Check out bio for link!!! #ranbirkapoor #officialrkfc

A post shared by Ranbir Kapoor (@officialrkfc) on

'संजू' की रिलीज से पहले ट्विटर पर भिड़े रणबीर-सलमान के फैंस, ऐसे उड़ाया मजाक

रेस-3 को पछाड़ साल की सबस बड़ी ओपनर बनेगी संजू

बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने ओपनिंग डे में 29.17 करोड़ की कमाई की थी. ये 2018 की सबसे बड़ी ओपनर है. इसने पद्मावत और बागी 2 को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म संजू को लेकर बने हाइप को देखकर लगता है कि मूवी आसानी से रेस-3 का रिकॉर्ड तोड़ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. वैसे भी 29 जून के बाद 20 जुलाई तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इतने हफ्तों में संजू को कमाई करने का बेहतरीन मौका मिल जाएगा.

Advertisement

रेस-3 को पछाड़ेगी रणबीर की फिल्म

2018 में सबसे तेज 100 करोड़ का कलेक्शन करने का रिकॉर्ड रेस-3 के नाम है. संजू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट का अनुमान है कि फिल्म 30-35 करोड़ ओपनिंग डे में कमाएगी. इसे देखते हुए फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. रेस-3 की सफलता के पीछे सिर्फ सलमान खान हैं. फिल्म को क्रिटिक्स रिव्यू खराब मिले हैं. बेदम कहानी के बावजूद रेस-3 कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है.

संजू में हर लिहाज से हिट की गारंटी का भरपूर मसाला है. इमोशन, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस, सस्पेंस सबकुछ है इसमें. राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन और संजू की विवादित जिंदगी थियेटर तक दर्शकों को लाने में कामयाब होगी. अगर फिल्म फर्स्ट वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई तो दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ को आसानी से छू लेगी.

Have a happy, fun and quirky Sunday with #Badhiya 🎉 Link in bio!! #ranbirkapoor #sonamkapoor #Sanju #officialrkfc

A post shared by Ranbir Kapoor (@officialrkfc) on

सलमान के लिए खतरे की घंटी, 10 दिन में 300 करोड़ नहीं कमा पाई रेस 3

दो स्टार्स की फैन फॉलोइंग का मिलेगा फायदा

संजू को दो स्टार्स की फैन फॉलोइंग का फायदा मिलेगा. एक तो संजय दत्त और दूसरे रणबीर कपूर. संजय की विवादित जिंदगी हमेशा से ही चर्चा का केंद्र रही है. फैंस उनके जिंदगी के हर पहलुओं को जानने के लिए जरूर थियेटर पहुंचेंगे. दूसरी तरफ फिल्म में रणबीर का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन और कमाल की एक्टिंग उनके फैंस को देखने को मिलेगी.

Advertisement

25 Million✌🏻#SanjuTrailer #ranbirkapoor #officialrkfc

A post shared by Ranbir Kapoor (@officialrkfc) on

रेटिंग के मामले में सुपरफ्लॉप है सलमान की रेस-3, ये रहा सबूत

200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली रणबीर की पहली फिल्म होगी संजू!

रणबीर के फिल्मी करियर के लिए संजू मील का पत्थर साबित हो सकती है. फिल्म का स्ट्रॉन्ग कंटेंट उनकी दूसरी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. एक्टर के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' है. जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 190 करोड़ था. दूसरी 'ए दिल है मुश्किल', जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 112.14 करोड़ था. अब तक रणबीर कपूर की किसी भी फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ है.

Advertisement
Advertisement