श्रुति हासन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं और जल्द ही वह अपना अंतर्राष्ट्रीय एलबम जारी करने जा रही हैं. श्रुति ने ट्विटर के अपने 'आस्क मी एनीथिग' पेज पर बुधवार को प्रशंसकों के सवाल के जवाब में अपने नए एलबम के बारे में कुछ जानकारी शेयर की.
तमिल अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी ने श्रुति से एलबम के बारे में पूछा था, जिस पर उन्होंने लिखा, 'जल्द जल्द जल्द, मेरा वादा है.'
श्रुति ने अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया कि उन्हें रॉकस्टार का किरदार बेहद पसंद है. साथ ही वह ग्रे शेड भूमिका भी करना चाहेंगी. उन्होंने अपनी बहन अक्षरा हसन के साथ भी जल्द ही साथ काम करने की उम्मीद जाहिर की.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह अभिनेत्री नहीं होतीं तो एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर होतीं.
इनपुट: IANS