सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने बॉलीवुड एंट्री के लिए तैयार हैं. तो क्या उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड के सपने देख रहे हैं?
इब्राहिम के करियर के बारे में बात करते हुए सैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- 'मुझे इब्राहिम के बारे में नहीं पता. वो अभी 17 साल के हैं और उन्हें पहले अपना स्कूल और कॉलेज खत्म करना होगा. यूनिवर्सिटी में जाना बहुत जरूरी है. मैं नहीं जा पाया इसलिए उनका जाना जरूरी है. मैंने स्कूल के बाद एक्टिंग ज्वाइन कर लिया था. मैं शिक्षा की बहुत इज्जत करता हूं.'
'गुंडा है तैमूर, डर लगता है कभी इनाया के बाल ना खींच दे': सैफ
सैफ ने कहा कि वो अपने समकालीन एक्टर्स की खबर नहीं रखते हैं. 'आपको खुद को चैलेंज करना जरूरी है. दूसरी की असफलता से आपको सफलता नहीं मिल सकती. इंडस्ट्री में मैंने यह बहुत पहले ही सीख लिया था. अपनी मदद आप खुद ही कर सकते हैं.'ॉ
तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज हुए सैफ, करीना संग लंदन में मना रहे हॉलीडे
सैफ फिलहाल लंदन में अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.