scorecardresearch
 

अपने दम पर जवानी जानेमन को हिट कर पाएंगे सैफ अली खान?

तानाजी को हटाकर सैफ की मेन लीड वाली फिल्में देखें तो आपको पता चलेगा कि उनका लुक पिछले काफी समय से खराब चल रहा है. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक सैफ अली खान की एक के बाद एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान (YouTube)
सैफ अली खान (YouTube)

Advertisement

सैफ अली खान के लिए साल 2020 की शुरुआत भले ही अच्छी रही हो लेकिन अब उनका बड़ा इम्तिहान होने वाला है. 2020 के पहले महीने में ही सैफ अली खान की दो फिल्में रिलीज होनी थीं, जिसमें से तानाजी आ चुकी है और अब जवानी जानेमन का इंतजार किया जा रहा है.

जहां तानाजी सैफ के बजाए अजय देवगन की फिल्म थी वहीं जवानी जानेमन सैफ के कंधों पर चलने वाली फिल्म है. सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में तब्बू हैं और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला इससे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सैफ अली खान को इस फिल्म से सफलता मिलेगी या नहीं.

लगातार फ्लॉप दे रहे हैं सैफ

इस बारे में बात करने का कारण है सैफ अली खान की पिछली फिल्में. तानाजी को हटाकर सैफ की मेन लीड वाली फिल्में देखें तो आपको पता चलेगा कि उनका लुक पिछले काफी समय से खराब चल रहा है. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक सैफ अली खान की एक के बाद एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं.

Advertisement

2017 से अभी तक देखें तो सैफ अली खान अपनी एक भी फिल्म को अपने बल पर नहीं चला पाए हैं. 2017 में आई उनकी फिल्म शेफ से लेकर 2018 की कालाकांडी और बाजार और 2019 में आई लाल कप्तान तक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही थीं. इनमें से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Grammy 2020 में छाईं प्रियंका चोपड़ा, कीमोनो ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज

प्रमोशन में दिक्कत

इसका बड़ा कारण सैफ अली खान की फिल्मों का ठीक से प्रमोशन ना होना हो सकता है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो सलमान खान के बिग बॉस 13 में सैफ अली खान और अलाया ने शिरकत की थी और ये बहुत समय बाद हुआ है जब सैफ अली खान किसी भी रियलिटी टीवी शो पर नजर नहीं आए हैं. सैफ को सिर्फ फिल्म के इवेंट्स में देखा जा रहा है. इसके अलावा उन्हें कुछ वेबसाइट के इंटरव्यू में देखा गया है. दर्शकों की नजरों में आने का सबसे बड़ा जरिया रियलिटी टीवी शोज हैं.

बाहुबली पर भारी पड़ी अजय की तानाजी, तीसरे हफ्ते तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

जहां सैफ की फिल्म जवानी जानेमन ट्रेलर से बढ़िया लग रही है वहीं इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बज बहुत कम है. अब क्या सैफ अपने बल पर इस फिल्म को हिट करवा पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement