सफलता की बुलंदियों पर खड़े सलमान खान की एक और फिल्म रिलीज को तैयार है. उनकी मचअवेटेड मूवी भारत ईद के दिन यानी 5 जून को रिलीज हो रही है. कोरियन मूवी ओड टू माई फादर से इंस्पायर भारत में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी बनी है. मूवी का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. कहा जा रहा है कि भारत 2019 की सबसे सफल और बड़ी फिल्म होगी.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि भारत पहले दिन 45 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है. फिल्म पहले वीकेंड में ही कमाई के नए कीर्तिमान भी बना सकती है. दरअसल, भारत को ईद पर बुधवार के दिन रिलीज किया जा रहा है. इस तरह देखें तो भारत को बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा. भारत के एडवांस बुकिंग की बढ़िया रिपोर्ट्स भी आ रही हैं. नासिक में तो दबंग खान के एक फैन ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए पूरा थियेटर ही बुक कर लिया है.
ईद रिलीज और हॉलिडे फैक्टर 'भारत' के लिए डबल बोनांजा की तरह ही है. फैंस की दीवानगी को देखते हुए लगता है कि भारत हॉलीवुड सुपरहीरो 'एवेंजर्स एंडगेम' के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड एंडगेम के नाम ही है.
एंडगेम ने भारत में पहले दिन 53.10 करोड़ की कमाई की थी. हॉलीवुड मूवी ने आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से हाईएस्ट ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड छीनकर अपने नाम किया. ठग्स ने पहले दिन 52.25 करोड़ कमाए थे. वर्ड ऑफ़ माउथ बढ़िया रहा तो फिल्म का वीकेंड भी शानदार होने वाला है.
ये हैं सलमान की फर्स्ट डे सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फ़िल्में
1) प्रेम रतन धन पायो (2015): 40.35 करोड़
2) सुल्तान (2016) : 36.54 करोड़
3) टाइगर जिंदा है (2017) : 34.10 करोड़
4) एक था टाइगर (2012) : 32.93 करोड़
5) रेस 3 (2018) : 28.50 करोड़
6) बजरंगी भाईजान (2015) : 27.25 करोड़
7) किक (2014) : 26.40 करोड़
(बॉक्स ऑफिस आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक हैं)
View this post on Instagram
पर्दे पर हिट है सलमान-कटरीना की जोड़ी
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कई बार धमाल मचा चुकी है. खुद सलमान भी इस बात को मानते हैं कि कटरीना संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहतरीन दिखती है. दोनों युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, मैंने प्यार क्यों किया? में साथ काम कर चुके हैं. युवराज ने भारतीय बाजार में 17 करोड़, एक था टाइगर ने 198.78 करोड़, टाइगर जिंदा है ने 339.16, मैंने प्यार क्यों किया? ने 25.69 करोड़ कमाए थे. अब देखना है कि भारत में सलमान-कटरीना की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है.