scorecardresearch
 

OTT प्लेटफॉर्म पर 250 करोड़ में बिकेगी राधे? सलमान के मैनेजर ने बताया

रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है और इस डील के लिए फिल्म के मेकर्स 250 करोड़ डिमांड कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में सलमान के मैनेजर का बयान आया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है. कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है, कई फिल्मों की रिलीज टल गई है और कई फिल्मों का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. इसकी वजह से फिल्ममेकर्स OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज करने का मन भी बना रहे हैं ताकि लोग घर पर बैठकर फिल्मों का आनंद ले सके.

कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है और इस डील के लिए फिल्म के मेकर्स 250 करोड़ डिमांड कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में सलमान के मैनेजर का बयान आया है.

View this post on Instagram

Jacky got caught taking a pic chori chori Chupke chupke... she took one more after that which she will post on her own! @jacquelinef143

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

राधे की शूटिंग अभी नहीं हुई है पूरी

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने अब तक इतना ही कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म रिलीज करने के विचार को लेकर सोचा जा सकता है. एक बार फिल्म पूरी हो जाए और हम स्थिति को समझ ले, उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे. हमारे दिमाग में अभी तक कोई अमाउंट नहीं है. फिल्म अभी तक खत्म नहीं हुई है तो आखिर कैसे हम इस फिल्म की अभी से कीमत लगा सकते हैं? अभी इस फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग होनी है. इसके अलावा कुछ सीन्स की शूटिंग भी होनी है.'

बता दें कि सलमान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान फिल्म वॉन्टेड और दबंग 3 के बाद तीसरी बाद प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. सलमान इससे पहले दिशा के साथ फिल्म भारत में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement